रूस के इन 12 स्‍टेडियम में होगा फीफा वर्ल्‍ड कप, जानें कितनी लागत से बना और कितनी है क्षमता

मास्को : रूस में होने वाले फीफा विश्व कप के मैचों का आयोजन 11 शहरों के 12 स्टेडियमों में होगा. इन स्टेडियमों की विविधता की बात करें तो सेंट पीटर्सबर्ग में गर्मी के दिनों में कभी-कभी सूर्यास्त होता ही नहीं तो वही काला सागर तट के किनारे बसे सोची में उष्णकटिबंधीय मौसम है. स्टेडियम: 1. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 4:49 PM

मास्को : रूस में होने वाले फीफा विश्व कप के मैचों का आयोजन 11 शहरों के 12 स्टेडियमों में होगा. इन स्टेडियमों की विविधता की बात करें तो सेंट पीटर्सबर्ग में गर्मी के दिनों में कभी-कभी सूर्यास्त होता ही नहीं तो वही काला सागर तट के किनारे बसे सोची में उष्णकटिबंधीय मौसम है.

स्टेडियम:

1. लुजह्निकी स्टेडियम – शहर: मॉस्को, क्षमता: 81,006, लागत : पुनर्निर्माण में 41 करोड़ डालर. इस स्टेडियम का निर्माण 1950 में हुआ था. विश्व कप का फाइनल इसी स्टेडियम में खेला जाएगा.

2. स्पार्टक स्टेडियम – शहर: मॉस्को, क्षमता: 43,298, लागत: 25 करोड़ डालरइस स्टेडियम का निर्माण 2014 में हुआ. रूस प्रीमियर लीग 2017 के चैम्पियन स्पार्टक मास्को का यह घरेलू स्टेडियम है.

3. सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम – शहर: सेंट पीटर्सबर्ग, क्षमता: 68,134, लागत: 73.5 करोड़ डालर.अंतरिक्ष यान की तरह दिखने वाला यह स्टेडियम निर्माण में बार-बार देरी के कारण सुर्खियों में रहा. इसके निर्माण कार्य के दौरान हादसे में आठ मजदूरों की भी मौत हो गयी. यह स्टेडियम सेमीफाइनल मैच की मेजबानी करेगा.

4. फिश स्टेडियम – शहर: सोची, क्षमता: 47,700लागत: प्रारंभिक निर्माण के लिए 40 करोड़ डालर, फुटबॉल मैच के उपयुक्त बनाने के लिए 6.8 करोड़ डालर सोची ओलंपिक में डोपिंग विवाद के कारण रूस की काफी किरकिरी हुई लेकिन उसकी विरासत का यह बेहतर नमूना है.

5. कजान एरेना – शहर: कज़ान, क्षमता: 44,77 9, लागत: 25 करोड़ डालररूस की नयी पीढ़ी के फुटबॉल स्टेडियमों के तौर पर इसे खोला गया और स्टेडियमों के प्रोटोटाइप के रूप में इसका इस्तेमाल किया गया.

6. समारा एरेना – शहर: समारा, क्षमता: 44,807, लागत: 31 करोड़ डालरसमारा शहर के वोल्गा नदी के तट पर बने इस महत्वाकांक्षी स्टेडियम का निर्माण भी मुश्किल से समय पर पूरा हुआ. इसका गुंबद शीशे से बना है जिस पर रूस के अंतरिक्ष कार्यक्रम में समारा का इतिहास दिखाया गया है.

7. निजनी नोवगोरोद स्टडियम – शहर: निजनी नोवगोरोद, क्षमता: 45,331, लागत: 30.7 करोड़ डालर. निजनी नोवगोरोद स्टेडियम में यहां के अधिक प्रभावशाली डिजाइनों में से एक है और यह मैदान क्वार्टर फाइनल की मेजबानी करेगा.

8. रोस्तोव एरेना – शहर: रोस्तोव-ऑन-डॉन, क्षमता: 45,145, लागत: 33 करोड़ डालर.दक्षिणी रूस में बने स्टेडियम में खेलने वाली टीमों को गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

9. वोल्गोग्राद एरेना – शहर: वोल्गोग्राद, क्षमता: 45,568, लागत: 30 करोड़ डालरएक समय स्टालिनग्राद के नाम से पहचाने जाने वाले इस शहर की तरह स्टेडियम में भी युद्ध का इतिहास दिखता है.

10. एकातेरिनबर्ग एरेना – शहर: येकातेरिनबर्ग, क्षमता: 35,696, लागत: पुनर्निर्माण के लिए 22 करोड़ डालर.अस्तित्व में आने से पहले ही यूराल पर्वत के शहर येकातेरिनबर्ग का यह स्टेडियम अपने असामान्य डिजायन के लिए प्रसिद्ध है.

11. मोरदोविया एरेना – शहर: सरांस्क, क्षमता: 44,442, लागत: 29.5 करोड़ डालर.सिर्फ तीन लाख की आबादी वाले इस शहर को मेजबान रूप में चुना जाना आश्चर्यजनक है.

12. कैलिनइनग्राद स्टेडियम – शहर: कैलिनइनग्राद, क्षमता: 35,212, लागत: 30 करोड़ डालर.कैलिनइनग्राद रूस के बाकी हिस्सों से कटा हुआ है. यह पोलैंड और लिथुआनिया के बीच स्थित है.

Next Article

Exit mobile version