फीफा ने टिकट बेचने वाली कंपनी के खिलाफ दर्ज कराया आपराधिक शिकायत

जिनीवा : फीफा ने फुटबॉल विश्व 2018 के टिकट बेचने वाली कंपनी वायागोगो के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है जिससे इस खेल संस्था और वेबसाइट के बीच मुनाफे के बटवारे को लेकर नयी जंग छिड़ गयी है. फीफा ने यहां जारी बयान में कहा , प्रशंसकों के हितों की रक्षा और रूस में होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 7:40 PM

जिनीवा : फीफा ने फुटबॉल विश्व 2018 के टिकट बेचने वाली कंपनी वायागोगो के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है जिससे इस खेल संस्था और वेबसाइट के बीच मुनाफे के बटवारे को लेकर नयी जंग छिड़ गयी है.

फीफा ने यहां जारी बयान में कहा , प्रशंसकों के हितों की रक्षा और रूस में होने वाले 2018 विश्व कप के टिकटों की दोबारा अनधिकृत बिक्री को रोकने के लिए फीफा ने चार जून को वायागोगो एजी के खिलाफ जिनीवा में आपराधिक शिकायत दर्ज करायी है.

उन्होंने कहा , पिछले एक महीने में फीफा को वायागोगो के खिलाफ अपारदर्शी और भ्रामक व्यापार की कई शिकायतें मिली हैं. जिसमें टिकटों की अनधिकृत पुन : ब्रिकी करना शामिल है. इस बयान में फीफा ने दोहराया है कि विश्व कप के टिकटों के लिए फीफाडाटकाम / टिकट एकमात्र आधिकारिक और वैध वेबसाइट है.

Next Article

Exit mobile version