13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup फ्लैश बैक: पहली बार रंगीन टीवी पर हुआ प्रसारण, ब्राजील ने तीसरी बार जीता खिताब

-1970 विश्व कप यह विश्व कप फुटबॉल कई मायनों के लिए याद किया जायेगा. पहली बार विश्व कप के मैचों का प्रसारण कलर टीवी पर किया गया. खिलाड़ियों ने रंगीन ड्रेस पहने और पेले ने अपना संन्यास तोड़ कर इस विश्व कप में खेलना पसंद किया. 1970 विश्व कप फुटबॉल की मेजबानी मैक्सिको को सौंपी […]

-1970 विश्व कप

यह विश्व कप फुटबॉल कई मायनों के लिए याद किया जायेगा. पहली बार विश्व कप के मैचों का प्रसारण कलर टीवी पर किया गया. खिलाड़ियों ने रंगीन ड्रेस पहने और पेले ने अपना संन्यास तोड़ कर इस विश्व कप में खेलना पसंद किया. 1970 विश्व कप फुटबॉल की मेजबानी मैक्सिको को सौंपी गयी. ब्राजील टीम पूरे जोश-खरोश के साथ मैदान में उतरी थी और उसने इटली को हरा कर खिताब भी अपने नाम किया था.

ग्रुप मुकाबले में ब्राजील की भिड़ंत इंग्लैंड से हुई. ब्राजील की टीम जीती, लेकिन मैच यादगार रहा. इंग्लैंड के गोलकीपर के शानदार प्रदर्शन के कारण, जिन्होंने कई गोल बचाये. इस हार के बावजूद इंग्लैंड की टीम ब्राजील के साथ नॉकआउट स्टेज तक पहुंच गयी.

क्वार्टर फाइनल मैच में इटली ने मेजबान मैक्सिको को 4-1 से पीटा, तो ब्राजील ने पेरू को 4-2 से मात दी. उरुग्वे ने सोवियत संघ की सशक्त टीम को पछाड़ा, लेकिन सबसे जोरदार मैच हुआ पश्चिम जर्मनी और इंग्लैंड के बीच. पश्चिम जर्मनी की टीम को बदला लेने की कोशिश में थी ही, लेकिन इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की और 2-0 की बढ़त ले ली, लेकिन अति विश्वास में बॉबी चार्ल्टन और मार्टिन पीटर्स को बैठाने का फैसला गलत साबित हुआ और जर्मनी ने आखिरकार 3-2 से जीत हासिल कर ली. इटली और पश्चिम जर्मनी के बीच हुआ सेमीफाइनल मैच काफी यादगार रहा.

जबरदस्त मुकाबले में इटली ने पश्चिम जर्मनी को 4-3 से हराया, जबकि ब्राजील ने उरुग्वे को 3-1 से मात दी. फाइनल के पहले हाफ में इटली ने ब्राजील पर लगाम लगाये रखा और पेले के 18वें मिनट में दागे गोल की बराबरी भी कर दी, लेकिन दूसरे हाफ में ब्राजील की टीम ने थक चुकी इटली की टीम को काफी परेशान किया और एक के बाद एक तीन गोल किये.

ब्राजील ने इटली को 4-1 से हराया और तीसरी बार विश्व कप का खिताब जीता. इस वर्ष ब्राजील के कोच थे मारियो जगालो. जगालो के साथ खास बात ये रही कि इससे पहले 1958 और 1962 में ब्राजील ने जब विश्व कप जीता था, उस समय जगालो ब्राजील की टीम में शामिल थे और इस साल एक कोच के रूप में टीम के साथ थे.

एक नजर में टूर्नामेंट एक नजर में

मेजबान : मैक्सिको
तिथि : 31 मई से 21 जून, 1970
टीम : 16
वेन्यू : 5
चैंपियन : ब्राजील
उपविजेता : इटली
तीसरा स्थान : पश्चिम जर्मनी
चौथा स्थान : उरुग्वे
मैच : 32
गोल : 95
दर्शक : 1604065
टॉप स्कोरर : गेरार्ड मूलर (दस गोल)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें