फेसबुक लाइव पर 40 मिनट तक दिखाई रजनीकांत की ”काला”, युवक गिरफ्तार
रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ गुरुवार को आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. दर्शकों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फर्स्ट शो सुबह 4 बजे से था जिस दौरान लोगों की भारी भीड़ सिनेमाघरों के बाहर देखी गई. कई वीडियोज भी सामने आये हैं जिसमें रजनीकांत के फैंस सिनेमाघरों के बाहर जबरदस्त डांस […]
रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ गुरुवार को आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. दर्शकों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फर्स्ट शो सुबह 4 बजे से था जिस दौरान लोगों की भारी भीड़ सिनेमाघरों के बाहर देखी गई. कई वीडियोज भी सामने आये हैं जिसमें रजनीकांत के फैंस सिनेमाघरों के बाहर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. कई फैंस ने तो ‘काला’ फिल्म के पोस्टर को दूध से नहलाया. लेकिन वहीं एक युवक को फिल्म को फेसबुक लाइव के जरिये दिखाना महंगा पड़ गया.
दरअसल सिंगापुर में काला का प्रीमियर रखा गया था. इस दौरान एक युवक ने फेसबुक लाइव के जरिये अपने फ्रेंड्स को फिल्म दिखानी शुरू कर दी. करीब 40 मिनट तक युवक लाइव रहा.
थियेटर प्रबंधन को जैसी ही इस बारे में पता चला वे तुरंत हरकत में आये. आखिरकार युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दें कि ‘काला’ की रिलीज के मद्देनजर एक आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 7 जून के दिन की छुट्टी दे दी है. ख़ास बात यह है कि कंपनी तमिलनाडु में नहीं बल्कि केरल के कोच्चि में है.
तमाम विवादों के बावजूद फिल्म ‘काला’ के लिए लोगों का क्रेज बरकरार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के पहले दो दिन के सभी शोज हाउसफुल हैं.