टॉप रैंकिंग के साथ फीफा वर्ल्‍ड कप में उतरेगी जर्मनी की टीम

पेरिस : गत चैम्पियन जर्मनी की टीम जब रूस में विश्व कप फाइनल्स में खेलने उतरेगी तो उसे मनोवैज्ञानिक लाभ मिलेगा क्योंकि वह फीफा रैंकिंग में शीर्ष टीम के तौर पर खेलेगी. रूस जाने से पहले जर्मनी की टीम अच्छी फार्म में है क्योंकि उनका करिश्माई गोलकीपर मैनुअल नुएर चोट के कारण लंबे समय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 7:29 PM

पेरिस : गत चैम्पियन जर्मनी की टीम जब रूस में विश्व कप फाइनल्स में खेलने उतरेगी तो उसे मनोवैज्ञानिक लाभ मिलेगा क्योंकि वह फीफा रैंकिंग में शीर्ष टीम के तौर पर खेलेगी.

रूस जाने से पहले जर्मनी की टीम अच्छी फार्म में है क्योंकि उनका करिश्माई गोलकीपर मैनुअल नुएर चोट के कारण लंबे समय के बाद वापसी कर चुका है जो 2014 में मिली जीत में अहम खिलाड़ी रहा था.

नेमार की फार्म में चल रही पांच बार की विश्व चैम्पियन ब्राजीली टीम दूसरे स्थान पर है तो बहु प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी बेल्जियम तीसरे नंबर पर काबिज है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की यूरोपीय चैम्पियन पुर्तगाल चौथे जबकि लियोनल मेस्सी की अर्जेंटीना पांचवें स्थान पर है.

ब्रिटिश सट्टेबाज भी सहमत होंगे कि शीर्ष दो टीमें जर्मनी और ब्राजील विश्व कप की प्रबल दावेदार होंगी जिसमें उन्हें पांच रूपये लगाने पर एक रुपये का फायदा होगा जबकि इनके बाद स्पेन , फ्रांस और अर्जेंटीना का नंबर आता है.

विश्व कप मेजबान देश रूस लगातार सात मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पाने से 70 वें स्थान पर खिसक गयी। टीम 14 जून को सऊदी अरब के खिलाफ टूर्नामेंट में अभियान शुरू करेगी.

सात जून को जारी रैंकिंग इस प्रकार है :

1. जर्मनी, 2. ब्राजील, 3. बेल्जियम, 4. पुर्तगाल, 5. अर्जेंटीना, 6. स्विट्जरलैंड, 7. फ्रांस, 8. पोलैंड (+2), 9. चिली, 10. स्पेन (-2), 11. पेरू, 12. डेनमार्क , इंग्लैंड (+1), 14. उरूग्वे (+3), 15. मेक्सिको, 16. कोलंबिया, 17. नीदरलैंड (+2), 18. वेल्स (+3), 19. इटली (+1), 20. क्रोएशिया (-2), 21. ट्यूनीशिया (-7), 22. आईसलैंड, 23. कोस्टा रिका (+2), 24. स्वीडन (-1), 25. अमेरिका (-1), 27. सेनेगल (+1), 34. सर्बिया (+1), 36. ऑस्ट्रेलिया (+4), 37. ईरान (-1), 41. मोरक्को (+1), 45. मिस्र (+1), 48. नाइजीरिया (-1), 55. पनामा, 57. दक्षिण कोरिया (+4), 61. जापान (-1), 67. सऊदी अरब (0), 70. रूस (-4)

Next Article

Exit mobile version