पलक मुछाल का पीछा कर रहा था ये शख्‍स, भेजे धमकी भरे मैसेज, गिरफ्तार

बॉलीवुड की जानीमानी गायिका पलक मुछाल को लेकर एक हैरान करनेवाली खबर सामने आ रही है. ‘आशिकी 2’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्‍मों के गाने गा चुकी पलक को कई दिनों से एक शख्‍स तंग कर रहा था. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक ये शख्‍स खुद को पलक का फैन बताते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2018 2:34 PM

बॉलीवुड की जानीमानी गायिका पलक मुछाल को लेकर एक हैरान करनेवाली खबर सामने आ रही है. ‘आशिकी 2’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्‍मों के गाने गा चुकी पलक को कई दिनों से एक शख्‍स तंग कर रहा था. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक ये शख्‍स खुद को पलक का फैन बताते हुए कई दिनों से उनका पीछा कर रहा था और मिलने के लिए जिद कर रहा था. पलक ने उसे प्‍यार से मना किया लेकिन वो शख्‍स नहीं माना.

पलक ने पहले तो इग्‍नोर किया लेकिन बाद में यह शख्‍स बुरा बर्ताव करने लगा. उसने पलक को फोन कर अपशब्‍द कहा और धमकी भी दी. पलक ने परेशान होकर अंबोली पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

अंबोली पुलिस ने इस मामले में त्‍वरित कार्रवाई करते हुए राजेश शुक्ला नामक एक व्यक्ति को छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय यह शख्‍स एक प्रोफेसर है और बिहार का रहनेवाला है. पुलिस के मुताबिक,’ पीछा करने के जुर्म में सेक्‍शन 354 (D) और आपराधिक धमकी के जुर्म में धारा 506 के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.’

पलक मुछाला ने अपनी शिकायत में कहा है कि, उन्‍हें लगातार अज्ञात नंबर से कॉल्‍स और मैसेजेस आ रहे थे. उस कॉलर ने खुद को उनका फैन बताया और उनसे मिलने का आग्रह किया. लेकिन पलक के मना करने पर वह भड़क गया और गाली-गलौच करने पर उतर आया. उसने पलक को गालियों से भरे मैसेज भेजे और उन्‍हें धमकी भी दी. सिर्फ इतना ही नहीं उस शख्‍स ने पलक को कहा कि वो उनका पता जानता है और वो अगर उनसे नहीं मिली तो उनके फ्लैट पर भी पहुंच जायेगा.

पूछताछ के दौरान राजेश ने बताया कि, उन्‍हे पलक का नंबर एक फिल्‍म डायरेक्‍टरी से मिला था और इस डायरेक्‍टरी में कई अन्‍य बॉलीवुड सितारों के नंबर भी मौजूद है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्‍या राजेश ने अन्‍य किसी सेलेब को भी इस तरह से परेशान किया है ?

Next Article

Exit mobile version