गोविंदा के एक गाने पर डांस करने के बाद वायरल वीडियो से सोशल मीडियापर रातों रात स्टार बने संजीव श्रीवास्तव को कौन नहीं जानता.मध्यप्रदेश में कार्यरत प्रोफेसर डब्बू अंकल के नाम से मशहूर संजीव श्रीवास्तव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आज लोग उनसे ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने के लिए लंबी लाइन लगाते हैं. उनकी सोशल मीडिया में बढ़ती इस पॉपुलरिटी के चलते संजीव श्रीवास्तव को कई फिल्मों और टीवी शोज के ऑफर भी आ रहे हैं. डब्बू अपने फैंस के बीच इतने बिजी हैं कि अब उनके लिए ये सब संभालना मुश्किल हो रहा है. वो लोगों के फोन उठा-उठाकर परेशान हो गए हैं.
अपनी इस पॉपुलरिटी से परेशान होकर उन्होंने अपना फोन अपने भाई को दे दिया है. अब उनके भाई फोन रिसीव करते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके भाई ने बताया है कि ‘सुबह उठते ही मैं उन्हें दिन भर के अपॉइंटमेंट्स की जानकारी देता हूं’. कई बार तो हमें सुबह-सुबह ही शहर से बाहर निकलना पड़ता है या फिर किसी इंटरव्यू के लिए तैयार रहना पड़ता है. वह किसी को भी मना नहीं करना चाहते हैं. बता दें कि डब्बू अंकल के पास एक हफ्ते में लगभग एक हजार से अधिक कॉल आ चुके हैं. हालांकि अपने फैंस से बात करने के लिए उन्होंने टि्वटर अकांउट भी बना लिया है.
संजीव श्रीवास्तव अपने लाइफ मे काफी बिजी हैं. अपने इसी बिजीशिड्यूल के कारण डब्बू बॉलीवुड और टीवी शो के ऑफर्स पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. संजीव अभी भी मीडिया को लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं. संजीव इस बदलाव को काफी एंज्वॉय भी कर रहे हैं. डब्बू अंकल की अबतक तीन वीडियो वायरल हो चुकी है जो की काफी पॉपुलर भी हुई. उनके पॉपुलर वायरल वीडियो को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि ‘हमारे विदिशा के भोपाल में कार्यरत प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव जी की जिंदादिली ने पूरे भारत में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. मानो या ना मानो, मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो खास बात है’. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संजीव श्रीवास्तव को बुलाकर सम्मानित भी किया था.
यह कहना गलत नहीं होगा की डब्बू अंकल के सितारे आसमान पर हैं. जिस स्टारडम को पाने के लिए लोग रात-दिन मेहनत करते हैं, वह उन्हें रातों रात मिल गयी. हाल ही में सुनील शेट्टी ने उनका डांस देख कर उन्हें मुंबई बुलाया था. इससे पहले वे सलमान खान जैसे सितारे से भी मिल चुके हैं. सूत्रों की मानें तो उन्हें टीवी रियलिटी शो का भी ऑफर मिल रहा है, कई स्टार्स उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स के लिए अप्रोच भी कर रहे हैं. अभी हाल ही में डब्बू अंकल ने बजाज एलियांज के साथ एक एेड साइन किया है और जिसके लिए वो डांस करते नजर आ रहे हैं. वो बजाज एलियांज के जिंगल ‘समझो हो गया’ पर डांस करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को संजीव श्रीवास्तव ने खुद ट्विटर पर शेयर कर अपने फैंस के साथ साझा किया है.