”बहरा बिल्ला” करेगा फुटबॉल विश्व कप को लेकर भविष्यवाणी

सेंट पीटर्सबर्ग : विश्व कप 2010 में जिस तरह ऑक्टोपस पॉल ने भविष्यवाणियां की थी, उसी तरह रूस में शुरू होने वाले फुटबॉल के इस महासमर में एक सफेद बहरा बिल्ला एचिलेस यह काम करेगी. पॉल ने 2010 में खाने से भरे दो बाक्स में से एक चुनकर विश्व कप विजेता का अनुमान लगाया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2018 6:16 PM

सेंट पीटर्सबर्ग : विश्व कप 2010 में जिस तरह ऑक्टोपस पॉल ने भविष्यवाणियां की थी, उसी तरह रूस में शुरू होने वाले फुटबॉल के इस महासमर में एक सफेद बहरा बिल्ला एचिलेस यह काम करेगी.

पॉल ने 2010 में खाने से भरे दो बाक्स में से एक चुनकर विश्व कप विजेता का अनुमान लगाया था. एचिलेस के सामने टीमों के ध्वज चिन्हित बाउल रखे जायेंगे.

यहां हर्मिटेज म्युजियम में बिल्लियों की देखभाल करने वाली कन्ना कसात्किना ने कहा , हमने एचिलेस को चुना क्योंकि वह खूबसूरत है और उसकी नीली आंखें है. वह बहरी है लेकिन उसके अनुमान बहुत सटीक होते हैं. उन्होंने कहा , वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान वहीं रहेगी ताकि फार्म में रहे.

Next Article

Exit mobile version