विश्व कप में दिखेगा युवा खिलाड़ियों का जलवा

रांची : फुटबॉल का महाकुंभ शुरू होने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं. 14 जून से रूस में इन खेलों का आगाज हो जायेगा. टूर्नामेंट में शामिल हो रही 32 टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो संभवत: आखिरी बार इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. वहीं इन्हीं टीमों में कई युवा खिलाड़ी ऐसे होंगे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 7:51 AM

रांची : फुटबॉल का महाकुंभ शुरू होने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं. 14 जून से रूस में इन खेलों का आगाज हो जायेगा. टूर्नामेंट में शामिल हो रही 32 टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो संभवत: आखिरी बार इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. वहीं इन्हीं टीमों में कई युवा खिलाड़ी ऐसे होंगे, जो पहली बार विश्व कप खेलेंगे. लियोनेल मैसी, रोनाल्डो, नेमार, सालाह, सुआरेज जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बीच ये युवा अपने प्रदर्शन से अलग छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे. इनमें से कई खिलाड़ी अभी सिर्फ 19 साल के ही हैं.

हर्विंग लोजानो, मेक्सिको

मेक्सिको के 22 वर्षीय हर्विंग लोजानो अपनी टीम में विंगर की भूमिका में दिखेंगे. टीम के खिलाड़ियों के बीच अल चकी के नाम से मशहूर लोजानो विश्व कप क्वालिफाइंग मैचों में मेक्सिको की ओर से चार गोल किये थे. 2017 में उन्हें फीफा के यंग स्टार का पुरस्कार भी मिल चुका है. नीदरलैंड के क्लब पीएसवी इंधोवन क्लब की ओर से खेलते हुए पिछले सत्र में लोजानो ने 34 मैचों में 19 गोल किये और 11 गोल में सहायक की भूमिक निभायी.

क्रिस्टियन पावोन, अर्जेंटीना

अर्जेंटीना का 22 वर्षीय क्रिस्टियन पावोन क्लब स्तर पर उसी टीम (बोका जूनियर्स) से खेलते हैं, जिससे दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना खेला करते थे. राष्ट्रीय टीम में लेफ्ट विंग से खेलनेवाले क्रिस्टियन का अपने कप्तान और स्टार खिलाड़ी लियोनेल मैसी के साथ काफी अच्छा तालमेल है.

अशरफ हाकिमी, मोरक्को

मोरक्को के अशरफ अभी सिर्फ 19 साल के हैं. इनका जन्म स्पेन के गेताफे में हुआ. हालांकि इनके माता-पिता मोरक्को के हैं. टीम में फुल बैक की भूमिका निभानेवाले अशरफ स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड की ओर से खेलते हैं. रियाल मैड्रिड की ओर से खेलने से पहले 17 साल की उम्र में अशरफ ने एटलस लायंस की ओर से पदार्पण किया. अशरफ रियाल मैड्रिड के पूर्व कोच जिनेदिन जिदान के पसंदीदा खिलाड़ी रह चुके हैं.

अलेक्सी मिरांचक, रूस

रूस की ओर से खेलनेवाले 22 साल के अलेक्सी मिरांचक अपनी टीम में अटैकिंग मिडफील्डर की भूमिका निभाते हैं. इनके पास राइट विंग से भी खेलने की क्षमता है. रूस में वह क्लब स्तर पर लोकोमोटिव मॉस्को की ओर से खेलते हैं. उनके जुड़वां भाई एंटन भी मिड फील्डर हैं. अपने शानदार प्रदर्शन से 2004 के बाद उन्होंने इस वर्ष अपने क्लब को रशियन प्रीमियर लीग का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी.

ब्रील एंबोलो , स्विट्जरलैंड

21 साल के ब्रील एंबोलो स्विट्जरलैंड की राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हैं. अपनी टीम में इनकी भूमिका स्ट्राइकर की है. जर्मनी के शाल्के 04 क्लब की ओर से खेलते हैं. इनका जन्म कैमरून की राजधानी याउंडे में हुआ और पांच वर्ष की उम्र तक यहीं रहे. बचपन का एक साल फ्रांस में भी गुजरा. उसके बाद 2014 से इनके पास स्विट्जरलैंड का पासपोर्ट है. स्विट्जरलैंड के फुटबॉल प्रेमियों के बीच यह काफी मशहूर हैं.

रेनाटो तापिया, पेरू

पेरू के 22 वर्षीय रेनाटो तापिया अपनी टीम में मिड फील्ड, सेंटर हाफ और राइट बैक की भूमिका निभाते हैं. 2011 में 16 वर्ष की उम्र में लीवरपूल के लिए ट्रायल देने के लिए उन्होंने पेरू छोड़ दिया था. नीदरलैंड के क्लब फेयेनूर्ड की ओर से खेलनेवाले रेनाटो राइजिंग स्टार और वर्सटाइल फुटबॉलर हैं. छह फीट लंबे रोनाटो स्कूली स्तर पर नीदरलैंड की ओर से फुटबॉल खेल चुके हैं. पेरू का यह फुटबॉलर अभी फॉर्म में है और इन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है.

सरदार अजमून, इरान

23 साल के सरदार अजमून इरान की राष्ट्रीय टीम में स्ट्राइकर की भूमिका निभाते हैं. ड्रिबलिंग में निपुणता के कारण इन्हें इरानियन मैसी और हवा में गेंद पर अच्छी पकड़ के कारण इरानियन ज्लाटान के नाम से भी जाने जाते हैं. जनवरी 2016 में यह लीवरपूल से जुड़े. बाद में इनका ट्रांसफर रूस के रूबिन काजान क्लब में हुआ. वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग में अजमून ने 14 मैचों में 11 गोल किये. वहीं अभी तक खेले 32 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इनके नाम 23 गोल दर्ज हैं.

आंद्रे सिल्वा, पुर्तगाल

पुर्तगाल के स्ट्राइकर आंद्रे सिल्वा 22 साल के हैं. इटली के क्लब एसी मिलान की ओर से खेलनेवाले सिल्वा ने पुर्तगाल की ओर से 2017 से खेलते हुए 22 मैचों में 12 गोल किये हैं. एसी मिलान की ओर से यूरोपा लीग में खेलते हुए आंद्रे सिल्वा ने 2017-18 सत्र में आठ मैचों में छह गोल किये. पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का मानना है कि उनके रिटायरमेंट के बाद सिल्वा ही राष्ट्रीय टीम के मुख्य गोल स्कोरर होंगे.

मैक्सी गोमेज, उरुग्वे

उरुग्वे के 21 वर्षीय मैक्सी गोमेज टीम में स्ट्राइकर की भूमिका निभाते हैं. क्लब स्तर पर स्पेन के सेल्टा विगो से खेलनेवाले गोमेज साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच द बुल के नाम से मशहूर हैं. हाल ही में संपन्न सत्र में गोमेज ने सेल्टा विगो की ओर से खेलते हुए 18 गोल किये हैं. इसमें एफसी बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड के खिलाफ किये गये गोल भी शामिल हैं. राष्ट्रीय टीम में एडिनसन कावानी और सुआरेज जैसे खिलाड़ियों के बीच गोमेज की चमक कहीं फीकी न पड़ जाये.

Next Article

Exit mobile version