इटली को हरा ब्राजील चौथी बार बना विश्व चैंपियन
1994 में विश्व कप की मेजबानी अमेरिका को सौंपी गयी. अमेरिका में पहली बार हुए टूर्नामेंट में 24 टीमों के बीच 52 मैच खेले गये. फाइनल में ब्राजील और इटली का मुकाबला हुआ. कैलिफोर्निया के रोज बाउल में खेला गया फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और मैच पेनाल्टी शूटआउट तक गया. पेनाल्टी शूटआउट में ब्राजील […]
1994 में विश्व कप की मेजबानी अमेरिका को सौंपी गयी. अमेरिका में पहली बार हुए टूर्नामेंट में 24 टीमों के बीच 52 मैच खेले गये. फाइनल में ब्राजील और इटली का मुकाबला हुआ. कैलिफोर्निया के रोज बाउल में खेला गया फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और मैच पेनाल्टी शूटआउट तक गया. पेनाल्टी शूटआउट में ब्राजील की टीम ने इटली को 3-2 गोलों से हरा कर चौथी बार विश्व कप का खिताब जीतने का गौरव हासिल किया.
1994 विश्व कप का खिताब चौथी बार ब्राजील ने जीता. ब्राजील और इटली के बीच खेले गये इस फाइनल मैच का गवाह बना कैलिफोर्निया का रोज बाउल स्टेडियम. अमेरिका ने पहली बार विश्व कप की मेजबानी की. टूर्नामेंट के लीग चरण में दमदार खेल दिखा कर फाइनल तक पहुंची ब्राजील और इटली की टीमों के बीच खिताबी मुकाबले में एक बेहद रोचक भिड़ंत देखने को मिली. अतिरिक्त समय तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर रहीं, जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा.
ब्राजील ने रचा इतिहास
पेनाल्टी शूटआउट में इटली को 3-2 से हरा कर ब्राजील चौथी बार विश्व कप जीतनेवाली पहली टीम बनी. वहीं, सेमीफाइनल में हारने वाली स्वीडन की टीम तीसरे और बेल्जियम की टीम चौथे स्थान पर रही. इस आयोजन में मिस्र, नाइजीरिया और सऊदी अरब ने पहली बार विश्व कप में हिस्सा लिया. वहीं, जर्मनी पहली बार संयुक्त टीम के तौर पर विश्व कप खेलने उतरा. हैरानी की बात यह रही कि फ्रांस और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें इस आयोजन के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी.
ब्राजील के नाम है रिकॉर्ड
अब तक ब्राजील की टीम के नाम सबसे ज्यादा पांच विश्व खिताब जीतने का रिकॉर्ड है और 1994 का खिताब उनका चौथा खिताब था. इसके बाज जर्मनी की टीम ने चार खिताब जीते हैं. ऐसे में ब्राजील का सबसे ज्यादा विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड आज भी कायम है.
खास बातें
मेजबान : अमेरिका
तिथि : 17 जून से 17 जुलाई 1994
वेन्यू : 09 (09 शहर)
विजेता : ब्राजील
उप विजेता : इटली
तीसरा स्थान : स्वीडन
चौथा स्थान : बुल्गारिया
मैच : 52
गोल : 141
दर्शक : 3587538
टॉप स्कोरर : रिस्टो स्टोइचकोव और ओलेग सालेंकाे (दोनों छह-छह गोल)
यंग प्लेयर : मार्क ओवरमार्स