इंग्‍लैंड 1966 के इतिहास को दोहराने के लिए तैयार, कप्‍तान बोले, स्‍वर्णीम युग तो नहीं लेकिन टीम एकजुट

लंदन : इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने टीम में मतभेद की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वे एकजुट हैं और 1966 के इतिहास को दोहराने के लिए तैयार हैं. रियो फर्डिनेंड और स्टीवन गेरार्ड जैसे इंग्लैंड के पूर्व दिग्गजों ने कहा था कि अलग – अलग क्लबों के लिए खेलने वाले इंग्लैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 4:52 PM

लंदन : इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने टीम में मतभेद की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वे एकजुट हैं और 1966 के इतिहास को दोहराने के लिए तैयार हैं.

रियो फर्डिनेंड और स्टीवन गेरार्ड जैसे इंग्लैंड के पूर्व दिग्गजों ने कहा था कि अलग – अलग क्लबों के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी जब देश के लिए खेलते हैं तो मतभेदों को भुलाकर एकजुट नहीं हो पाते.

केन ने कहा कि कोच गेरेथ साउथगेट की टीम में ऐसी कोई समस्या नहीं है क्योंकि कई खिलाड़ी अंडर -21 स्तर पर एक साथ खेले हैं. केन ने कहा , ‘यह ऐसी समस्या नहीं है जिससे हमें जूझना पड़े. हम एकजुट हैं. टीम में कोई मतभेद नहीं है. इंग्लैंड के कप्तान ने कहा , यह ऐसी प्रतियोगिता है जिसे जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है.

Next Article

Exit mobile version