29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA : वर्ल्ड कप से एक दिन पहले स्पेन के कोच बर्खास्त, फर्नांडो हिरेरो को मिली कमान

क्रेसनोदर (रूस) : स्पेन ने विश्व कप में पुर्तगाल के खिलाफ टीम के शुरुआती मैच से महज दो दिन पहले नाटकीय ढंग से कोच जुलेन लोपेटेगुई को बर्खास्त कर महासंघ के स्पोर्टिंग निदेशक फर्नांडो हिरेरो को नियुक्त किया. मंगलवार को हैरानी भरी घोषणा हुई जिसमें रीयाल मैड्रिड ने लोपेटेगुई को रूस में टूर्नामेंट खत्म होने […]

क्रेसनोदर (रूस) : स्पेन ने विश्व कप में पुर्तगाल के खिलाफ टीम के शुरुआती मैच से महज दो दिन पहले नाटकीय ढंग से कोच जुलेन लोपेटेगुई को बर्खास्त कर महासंघ के स्पोर्टिंग निदेशक फर्नांडो हिरेरो को नियुक्त किया.

मंगलवार को हैरानी भरी घोषणा हुई जिसमें रीयाल मैड्रिड ने लोपेटेगुई को रूस में टूर्नामेंट खत्म होने के बाद अपना अगला मैनेजर बनाने की बात की. इससे महासंघ और स्पेन के प्रशंसकों के बीच इस घोषणा के समय को लेकर आक्रोश बढ़ गया. स्पेन के क्रेसनोदर में विश्व कप बेस स्थल पर स्पेनिश फुटबाॅल महासंघ प्रमुख लुईस रूबियेल्स ने काफी देर से हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लोपेटेगुई के टूर्नामेंट शुरू होने से तुंरत पहले मैड्रिड से जुड़ने के फैसले ने उन्हें यह कड़ा कदम उठाने के लिए बाध्य कर दिया. हालांकि, बाद में स्पेन ने मैड्रिड के पूर्व कप्तान हिरेरो को रूस में टूर्नामेंट के लिए कोच नियुक्त किया.

रूबियेल्स ने कहा, ‘मैं यह कहने के लिए यहां हूं कि हमें राष्ट्रीय टीम के मैनेजर को बर्खास्त करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘फर्नांडो हिरेरो रूस में विश्व कप के लिए टीम की कोचिंग जिम्मेदारियां संभालेंगे.’ हिरेरो को दूसरे डिविजन के स्पेनिश क्लब ओविएडो में एक सत्र के लिए कोचिंग देने का अनुभव है. लोपेटेगुई ने पिछले ही महीने टीम के साथ 2020 तक अनुबंध बढ़ाया था और रूबियेल्स इस बात से नाराज थे कि उनके रीयाल मैड्रिड से जुड़ने का फैसला सार्वजनिक होने के बाद ही उन्हें इसका पता चला. स्पेन की टीम ग्रुप बी में सोची में शुक्रवार को यूरोपीय चैंपियन पुर्तगाल से भिड़ेगी, फिर उसका सामना ईरान और मोरक्को से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें