FIFA World Cup फ्लैश बैक : एशिया को पहली बार मिली मेजबानी
-2002 विश्व कप फुटबॉल वर्ष 2002 में एशिया को पहली बार फीफा विश्व कप की मेजबानी मिली. दक्षिण कोरिया और जापान ने मिल कर पहली बार विश्व कप की मेजबानी की. इस टूर्नामेंट में ब्राजील की जीत का दारोमदार ‘आर’ तिकड़ी रोनाल्डिन्हो, रिवाल्डो और रोनाल्डो पर था. ब्राजील ने फाइनल में जर्मनी को 2-0 से […]
-2002 विश्व कप फुटबॉल
वर्ष 2002 में एशिया को पहली बार फीफा विश्व कप की मेजबानी मिली. दक्षिण कोरिया और जापान ने मिल कर पहली बार विश्व कप की मेजबानी की. इस टूर्नामेंट में ब्राजील की जीत का दारोमदार ‘आर’ तिकड़ी रोनाल्डिन्हो, रिवाल्डो और रोनाल्डो पर था. ब्राजील ने फाइनल में जर्मनी को 2-0 से हरा कर पांचवीं बार यह ट्रॉफी अपने नाम की थी. ब्राजील ने आठ साल के बाद यह ट्रॉफी जीती थी.
2006 : इटली चौथी बार बना चैंपियन : 2006 में फीफा विश्व कप की मेजबानी जर्मनी को सौंपी गयी. नौ जून से नौ जुलाई तक हुए इस विश्व कप का खिताब इटली ने जीता. यह इटली का चौथा विश्व कप खिताब था. इटली और फ्रांस के बीच खेला गया फाइनल काफी रोमांचक रहा. इसका नतीजा पेनाल्टी शूटआउट से निकला, जहां इटली ने फ्रांस को 5-3 से हरा कर खिताब जीता. जर्मनी को इस विश्व कप की मेजबानी आसानी से नहीं मिली.जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मेजबानी को लेकर जंग देखी गयी.
2010 : सिर्फ आठ गोल कर चैंपियन बना स्पेन : फीफा विश्व कप का 19वां संस्करण 2010 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया. यह पहला मौका था, जब दक्षिण अफ्रीका फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी कर रहा था. 11 जून से 11 जुलाई तक आयोजित हुए इस विश्व कप का खिताब स्पेन ने जीता था. स्पेन का यह पहला विश्व कप खिताब था. फाइनल में स्पेन ने नीदरलैंड्स को 1-0 से हरा कर यह खिताब जीता.