मुंबई : अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शहीद सैनिकों की विधवाओं और किसानों के कल्याण के लिए दो करोड़ रुपये की सहायता राशि देने संबंधी खबरों की पुष्टि कीहै.
अदाकार ने ट्विटर पर लिंक आधारित कुछ खबरों को साझा किया और ट्वीट कर कहा, हां ऐसा कर सकता हूं और मैं करूंगा. खबरों के मुताबिक, बच्चन ने शहीदों के परिवारों और किसानों को कर्ज अदायगी के लिए एक-एक करोड़ रुपये देने का संकल्प लिया है.
खबरों में कहा गया है कि अभिनेता ने सही संगठनों की पहचान के लिए एक टीम बनायी है, जो सुनिश्चित करेगी कि रकम जरूरतमंद लोगों तक पहुंचायी जाये. बहरहाल, अदाकार ने इस बारे में कुछ जिक्र नहीं किया है.