16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup : आज तीन मुकाबले, स्पेन के खिलाफ पहली बाधा पार करने उतरेगी पुर्तगाल, नजरें रोनाल्डो पर

सोची : विश्व कप फुटबॉल में पहले बड़े मुकाबले में शुक्रवार को स्पेन का मुकाबला पुर्तगाल से होगा. दोनों टीमें विश्व कप की दावेदार मानी जा रही है, लेकिन रोनाल्डो की टीम का पहला भारी दिख रहा है. पुर्तगाल की टीम यूरोपियन चैंपियन रही है और अपने पड़ोसी देश के खिलाफ जीत के लक्ष्य के […]

सोची : विश्व कप फुटबॉल में पहले बड़े मुकाबले में शुक्रवार को स्पेन का मुकाबला पुर्तगाल से होगा. दोनों टीमें विश्व कप की दावेदार मानी जा रही है, लेकिन रोनाल्डो की टीम का पहला भारी दिख रहा है. पुर्तगाल की टीम यूरोपियन चैंपियन रही है और अपने पड़ोसी देश के खिलाफ जीत के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरना चाहेगी. रोनाल्डो फॉर्म में हैं और स्पेन के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. हालांकि स्पेन भी इस मैच में कोच जुलेन लोपेटेगुइ को अचानक बर्खास्त किये जाने के फैसले को भुलाकर मैदान पर उतरेगी. लोपेटेगुइ रियल मैड्रिड से जुड़ने जा रहे हैं.

एक दूसरे के खेल से परिचित हैं दोनों टीमों के फुटबॉलर : इस मैच में फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड के कई फुटबॉलर एक-दूसरे को चुनौती देंगे. पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो रियल मैड्रिड की ओर से जहां खेलते हैं, वहीं स्पेन के स्पेन के छह खिलाड़ी भी इस क्लब से जुड़े हुए हैं. सभी खिलाड़ी एक-दूसरे के खेल से परिचित भी हैं.

स्टार खिलाड़ी

रोनाल्डो (पुर्तगाल)
150 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलनेवाले रोनाल्डो टीम के सबसे अनुभवी फुटबॉलर हैं. पिछले दो-तीन वर्षों से शानदार फॉर्म में हैं. अकेले मैच को जीतने की क्षमता रखते हैं.

सार्जियो रामोस (स्पेन)

टीम के सबसे अनुभवी डिफेंडर हैं और 2006 विश्व कप से टीम के साथ जुड़े हैं अब तक 151 मैचों में स्पेन टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

दूसरा मैच : सलाह 100 फीसदी फिट उरुग्वे के खिलाफ आज उतरेंगे मैदान में
एकातेरिनबर्ग. स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह पूरी तरह से फिट हैं और उरूग्वे के खिलाफ पहले मैच में ग्राउंड में उतरेंगे. इससे मिस्र की टीम ने राहत की सांस ली है. मिस्र के इस सुपर स्टार के कंधे की चोट के कारण नहीं खेलने की उम्मीद थी, लेकिन टीम प्रबंधक ने मैच की पूर्व संध्या पर टीम में शामिल होने की बात कही. ग्रुप ए को विश्व कप का सबसे कमजोर ग्रुप माना जा रहा है और इसलिए मिस्र को नॉकआउट में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस ग्रुप में मेजबान रूस और सऊदी अरब भी शामिल हैं. मिस्र और उरुग्वे को विश्व कप का छुपा रूस्तम माना जा रहा है.

तीसरा मैच : बाहरी समस्याओं को भुला मोरक्को से भिड़ने के लिए तैयार है ईरान

सेंट पीटर्सबर्ग. उसके दो मैत्री मैच रद्द कर दिये गये और उसके खिलाड़ियों के लिए एक नामी कंपनी ने विश्व कप किट भेजने से मना कर दिया, लेकिन मैदान से बाहर की इन तमाम समस्याओं के बावजूद ईरान फीफा विश्व कप 2018 में शुक्रवार को यहां मोरक्को के खिलाफ होनेवाले मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. ईरान के कोच कुइरोज का मानना है कि नाइकी का उनकी टीम को विश्व कप किट नहीं भेजने के फैसले से खिलाड़ी एकजुट हुए है और इसका फायदा टीम को मैदान पर मिलेगा. नाइकी ने घोषणा की थी कि ईरान के खिलाफ अमेरिका के प्रतिबंधों के कारण उसे ईरानी टीम को जूते मुहैया कराने के लिए मना कर दिया गया है. आखिरी क्षणों में लिये गये इस फैसले से टीम की तैयारियों पर असर पड़ा है, क्योंकि रिपोर्टों के अनुसार कुछ खिलाड़ियों को रूसी दुकानों से खुद जूते खरीदने पड़े या फिर उन्हें क्लब के अपने साथियों की मदद लेनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें