आइसलैंड पर बड़ी जीत से आगाज करने उतरेगा अर्जेंटीना का मेस्सी

मास्को : फुटबाल जगत के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना पहली बार इस फीफा विश्व कप 2018 में खेल रहे आइसलैंड के खिलाफ कल यहां बड़ी जीत दर्ज करके अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत करने की कोशिश करेगा. बार्सिलोना के स्टार मेस्सी अपने देश को बड़े टूर्नामेंटों में खिताब दिलाने में नाकाम रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 1:20 PM

मास्को : फुटबाल जगत के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना पहली बार इस फीफा विश्व कप 2018 में खेल रहे आइसलैंड के खिलाफ कल यहां बड़ी जीत दर्ज करके अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत करने की कोशिश करेगा. बार्सिलोना के स्टार मेस्सी अपने देश को बड़े टूर्नामेंटों में खिताब दिलाने में नाकाम रहे हैं. पिछली बार के उपविजेता अर्जेंटीना यहां तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने कवायद में यहां पहुंचा और एक बार फिर से सभी की निगाहें मेस्सी पर टिकी हैं.

विश्व कप में ग्रुप डी में सभी टीमें लगभग बराबरी की हैं . इसमें आइसलैंड को ही कुछ कमजोर माना जा रहा है लेकिन पिछले दो वर्षों में उसने शानदार प्रदर्शन किया और ऐसे में उसे कम करके आंकना किसी भी टीम के लिये भूल होगी. इसके बावजूद अर्जेंटीना की निगाह इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करने पर टिकी रहेगी क्योंकि इसके बाद उसका सामना नाईजीरिया और क्रोएशिया जैसी दमदार टीमों से होगा. अर्जेटीना का क्वालीफाईंग का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और एक समय उस पर विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन मेस्सी ने इक्वेडर के खिलाफ हैट्रिक जमाकर अपनी टीम को रूस का टिकट दिलाया था.
अर्जेंटीना की टीम मेस्सी पर किस कदर निर्भर है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि क्वालीफाईंग के बाद उसने स्पेन और नाईजीरिया के खिलाफ जो दो मैच गंवाये उन दोनों में यह स्टार स्ट्राइकर नहीं खेल पाया था. अब ग्रुप डी के पहले मैच में फिर से उसका दारोमदार मेस्सी पर टिका रहेगा. मेस्सी 2014 में विश्व कप जीतने का अपना सपना पूरा करने के करीब पहुंचे थे लेकिन फाइनल में जर्मनी के हाथों 1-0 की हार उन्हें अब भी सालती होगी. वह निश्चित तौर पर यहां इसकी भरपायी करना चाहेंगे.
गोलकीपर सर्जियो रोमेरो और फारवर्ड मैनुएल लांजिनी के चोटिल होने के कारण बाहर होने से 30 वर्षीय मेस्सी की जिम्मेदारी अधिक बढ़ गयी है. स्पार्टक स्टेडियम में होने वाले इस मैच में आइसलैंड के लिये मेस्सी, सर्जियो एगुएरा, एंजेल डि मारिया और गोंजालो हिगुएन को रोकना चुनौती होगी. जार्ज सांपोली की टीम अर्जेंटीना को हालांकि मैच में पूरा दमखम लगाना होगा क्योंकि आइसलैंड पहले यूरो 2016 के क्वार्टर फाइनल और फिर विश्व कप के लिये क्वालीफाई करके अपनी क्षमता का परिचय दे चुका है.
आइसलैंड के कोच हीमिर हालग्रिमसन को विश्वास है कि विश्व कप में भी उनकी टीम अपना यह प्रदर्शन दोहरा सकती है. अर्जेंटीना के बाद ग्रुप डी में उसे क्रोएशिया और नाईजीरिया का सामना करना है. क्वालीफाईंग में आइसलैंड और क्रोएशिया एक ही ग्रुप में थे. इस ग्रुप में आइसलैंड शीर्ष पर रहा था. हालग्रिमसन ने कहा, ‘‘अगर लोग सोचते हैं कि हमारा सफर परीकथा जैसा है या फिर हम यहां पहुंचने के हकदार नहीं थे तो फिर वे हमें कम करके आंक रहे हैं. हमारे ग्रुप में सभी टीमें बराबरी की है और यह हमारे लिये अच्छा है.’ गाइल्फी सिगर्डसन के पूरी तरह फिट होने से आइसलैंड को मजबूती मिली है. उनके अलावा अल्फ्रेड फिनबोगसन और जोहान बर्ग गुडमंडसन भी अनुभवी खिलाड़ी हैं जिनके दम पर आइसलैंड उलटफेर के बारे में सोच सकता है.

Next Article

Exit mobile version