FIFA World Cup : पूरे मैच में बेंच पर बैठे रहे बर्थडे ब्वॉय मोहम्मद सालाह

एकातेरिनबर्ग : मिस्र टीम को वर्ल्ड कप में वापसी को यादगार बनाने का जिम्मा बहुत हद तक स्टार फॉरवर्ड मोहम्मद सालाह पर है, जिनका शुक्रवार को 26वां जन्मदिन था. पिछले महीने यूएफा चैंपियंस लीग फाइनल में लीवरपूल की ओर से खेलते हुए सालाह कंधे में चोट लगा बैठे थे, लेकिन मिस्र के कोच हेक्टर कूपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2018 9:07 AM

एकातेरिनबर्ग : मिस्र टीम को वर्ल्ड कप में वापसी को यादगार बनाने का जिम्मा बहुत हद तक स्टार फॉरवर्ड मोहम्मद सालाह पर है, जिनका शुक्रवार को 26वां जन्मदिन था. पिछले महीने यूएफा चैंपियंस लीग फाइनल में लीवरपूल की ओर से खेलते हुए सालाह कंधे में चोट लगा बैठे थे, लेकिन मिस्र के कोच हेक्टर कूपर ने साफ किया है कि सालाह कंधे की चोट से उबर गये हैं, लेकिन उरुग्वे के खिलाफ वह मैच में एक बार भी मैदान में खेलने नहीं उतरे.

पूरे मैच में मोहम्मद सालाह बेंच पर ही बैठे रहे. कूपर ने हालांकि साफ किया कि मिस्र केवल एक खिलाड़ी के भरोसे रहनेवाली टीम नहीं है. बीते क्लब सीजन में लीवरपूल के लिए 44 गोल दागनेवाले सालाह की चोट ने कूपर का सिरदर्द जरूर बढ़ा दिया है. मिस्र के फैंस को मोहम्मद सालाह से काफी उम्मीदें हैं.

Next Article

Exit mobile version