सोची : स्पेन के खिलाफ फीफा विश्व कप के अपने पहले मैच में हैट्रिक लगाकर पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो चार विश्व कप में गोल करने वाले दुनिया के चौथे फुटबालर बन गये. पुर्तगाल के कप्तान ने कल स्पेन से 3 – 3 से ड्रा खेलने के बाद कहा ,‘ मैं बहुत खुश हूं. अपने नाम एक और रिकार्ड करके अच्छा लग रहा है .’ उनसे पहले ब्राजील के पेले, जर्मनी के यूवी सीलेर और मिरोस्लाव क्लोसे यह कारनामा कर चुके हैं .
रोनाल्डो ने कहा ,‘ सबसे अहम बात मेरे लिए यह है कि मैंने विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम के खिलाफ ये गोल किये. ‘ वह अब लगातार आठ बड़े टूर्नामेंटों में गोल कर चुके हैं जिसकी शुरूआत यूरो 2004 से हुई थी . रोनाल्डो का पूरा फोकस विश्व कप पर है और पुर्तगाल को अब बुधवार को मोरक्को से खेलना है. उन्होंने कहा ,‘ विश्व कप अभी शुरू ही हुआ है. पुर्तगाल पहले दौर से आगे निकल जायेगा और हमें पत है कि ग्रुप चरण कितना कठिन होता है .’