शिल्पा शेट्टी ने अपने हेल्थ से जुड़ी अफवाहों को किया खारिज, कहा नहीं हूं…

मुंबई : अपनी सेहत के बारे में प्रशंसकों की चिंता दूर करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और वह गर्भवती नहीं हैं. शिल्पा शेट्टी (43) ने यह सफाई तब दी है जब सोशल मीडिया पर उनके मुंबई की एक डायग्नोस्टिक लैब से बाहर निकलते हुए तस्वीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 3:36 PM

मुंबई : अपनी सेहत के बारे में प्रशंसकों की चिंता दूर करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और वह गर्भवती नहीं हैं. शिल्पा शेट्टी (43) ने यह सफाई तब दी है जब सोशल मीडिया पर उनके मुंबई की एक डायग्नोस्टिक लैब से बाहर निकलते हुए तस्वीर सामने आयी थी. तस्वीर के साथ लिखा था कि शिल्पा को क्या हुआ. शिल्पा ने जवाब दिया कि वह नियमित जांच के लिए गयी थीं. उन्होंने लिखा ‘‘ कुछ नहीं , हे भगवान ….. मैं यह जानने के लिए एसआरएल में नियमित रूप से चेक कराती हूं कि मेरा शरीर अंदर और बाहर से स्वस्थ है.’ उन्होंने लिखा, ‘‘ कुछ न कुछ हम सभी को करना चाहिए. किस बात की अफवाहें? गर्भवती नहीं हूं, स्वास्थ्य जांच, इलाज से बेहतर सावधानी है.’

Next Article

Exit mobile version