FIFA WC : कॉल गर्ल के साथ पार्टी आरोप के बावजूद मैक्सिको को मिला प्रशंसकों का साथ

मैक्सिको सिटी : मैक्सिको फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों पर कॉल गर्ल के साथ पार्टी करने और नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप लगने के बाद भी प्रशंसक अपने खिलाड़ियों के साथ हैं जो इस विश्व कप में शुरुआती मैच खेलेगी. टीम की मुश्किलें उस समय बढ़ गयी जब अमेरिका की ट्रेजरी विभाग ने कप्तान राफेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 3:47 PM

मैक्सिको सिटी : मैक्सिको फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों पर कॉल गर्ल के साथ पार्टी करने और नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप लगने के बाद भी प्रशंसक अपने खिलाड़ियों के साथ हैं जो इस विश्व कप में शुरुआती मैच खेलेगी.

टीम की मुश्किलें उस समय बढ़ गयी जब अमेरिका की ट्रेजरी विभाग ने कप्तान राफेल मार्क्यूज पर अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी संस्था के ‘ प्रमुख लोगों ‘ में शामिल होने का आरोप लगाया गया. इसके बाद पांच जून को टीवी नोटास पत्रिका में छपी खबर के अनुसार मैक्सिको की विश्व कप टीम के सदस्यों ने यहां निजी परिसर में 30 वेश्याओं के साथ पार्टी की.

मैक्सिको फुटबॉल महासंघ ने हालांकि खिलाड़ियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया. महासंघ के महासचिव गुइलेरमो कांटू ने कहा , खिलाड़ियों को दंड नहीं मिलेगा क्योंकि उन्होंने अभ्यास नहीं छोड़ा. खाली समय में वे कुछ भी करने के लिये स्वतंत्र हैं.

इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों का मजाक बनाया गया है। कई लेखकों और पत्रकारों ने इसकी आलोचना की. अब जब टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत कर रही है तो प्रशंसक टीम से साथ खड़े है.

टीम के 37 साल के प्रशंसक अलफोंसो अविला ने कहा, हर विश्व कप की तरह इस बार भी मैं मैक्सिको के साथ खड़ा हूं. मुझे लगता है जब टीम नतीजे देने लगेगी तो जो बुराई करने वाले भी टीम की तारीफ करेंगे.

Next Article

Exit mobile version