मास्को : मैक्सिको ने फीफा विश्व कप के अपने पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन जर्मनी को 1-0 से हराकर नाकआउट चरण में प्रवेश की उसकी राह मुश्किल कर दी.
विश्व कप में 1982 के बाद पहली बार जर्मनी अपना शुरुआती मुकाबला हारी है. मैक्सिको ने विश्व कप के इतिहास में दूसरी बार ही जर्मनी को हराया है. पहली बार विश्व कप खेल रहे पीएसवी इंडोवन के स्ट्राइकर हिरविंग लोजानो ने मैक्सिको के लिये विजयी गोल 35 वें मिनट में दागा.
उन्होंने पेनल्टी एरिया के भीतर जेवियर हर्नांडेज से मिले पास पर यह गोल दागा. इस गोल के बाद मैक्सिको के गोलकीपर गुइलेरमो ओकोया ने जर्मनी के जवाबी हमले को मुस्तैदी से बचाते हुए स्कोर बराबर नहीं होने दिया.
टोनी क्रूस का शाट क्रासबार के टकराकर चला गया. टूर्नामेंट से पहले जर्मनी की टीम का प्रदर्शन लगातार खराब रहा था. जोकिम ल्यू की टीम में 2014 विश्व कप जीतने वाली टीम के नौ खिलाड़ी हैं. मेसुत ओजिल चोट के बाद वापसी करने में सफल रहे हैं जबकि मैनुअल नूयेर ने लबे समय बाद वापसी की है.
मैक्सिको के 39 बरस के राफेल मार्केज पांच विश्व कप खेलने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए. दूसरे हाफ में मार्केज की अगुवाई में मैक्सिको की टीम ने रक्षात्मक खेल दिखाया. जर्मन टीम ने आखिरी मिनटों में कई अच्छे मूव बनाये लेकिन उन्हें गोल में बदल नहीं सके.