23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वकप फुटबॉल :कल होगी जापान और कोलंबिया की टक्कर, पढ़ें कौन है दमदार

सरान्स्क (रूस ) : विश्व कप से 71 दिन पहले कोच को बर्खास्त करने के बावजूद जापान इस फुटबॉल महासमर में कोलंबिया के खिलाफ कल यहां अपने आलोचकों को करारा जवाब देने की कोशिश करेगा . कोलंबिया अपने स्टार मिडफील्डर जेम्स रोड्रिग्ज की फिटनेस को लेकर परेशान है. ब्राजील 2014 के इस शीर्ष स्कोरर का […]

सरान्स्क (रूस ) : विश्व कप से 71 दिन पहले कोच को बर्खास्त करने के बावजूद जापान इस फुटबॉल महासमर में कोलंबिया के खिलाफ कल यहां अपने आलोचकों को करारा जवाब देने की कोशिश करेगा . कोलंबिया अपने स्टार मिडफील्डर जेम्स रोड्रिग्ज की फिटनेस को लेकर परेशान है. ब्राजील 2014 के इस शीर्ष स्कोरर का मोरदोविया एरेना में होने वाले ग्रुप एच के शुरुआती मैच में खेलना संदिग्ध है.

वह पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान हैं. कोलंबिया को अगर चार साल पहले की तरह फिर से क्वार्टर फाइनल तक पहुंचना है तो जेम्स की फिटनेस उसके लिये बहुत मायने रखती है. छब्बीस वर्षीय जेम्स ने क्वालीफाईंग में छह गोल दागे और चार गोल करने में मदद की थी. सिर्फ जेम्स ही नहीं एक अन्य मिडफील्डर विल्मार बारियोस भी फिटनेस से जूझ रहे हैं.
दक्षिण अमेरिका की इस टीम का सामना हालांकि जापान से होगा जिसके बारे में उसके पूर्व कोच फिलिप ट्रासियर ने कहा कि अगर जोस मारिन्हो भी कोच बन जाए तब भी जापान को पहले दौर से बाहर होने से बचने के लिये संघर्ष करना होगा. ट्रासियर ने हाल में दिये गये साक्षात्कार में कहा था कि अप्रैल में वाहिद हालिलहोदजिच को हटाने के बाद जापान की नाकआउट में पहुंचने की कोई संभावना नहीं है. जापान को 2002 विश्व कप के दूसरे दौर में पहुंचाने वाले ट्रासियर ने कहा, ‘‘यहां तक कि अगर वे मारिन्हो या अर्सेने वेंगर के साथ भी खेलते हैं तब भी जापान के लिये अंतिम 16 में पहुंचना मुश्किल होगा.’
होलिलहोदजिच को बर्खास्त करने के बाद जापान फुटबाल संघ ने पूर्व तकनीकी निदेशक अकिरा निशिनो को कोच बनाया. इस 63 वर्षीय कोच को जे-लीग में काफी अनुभव है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अब तक केवल अंडर-20 और अंडर-23 टीमों के साथ काम किया है. इस ग्रुप में राबर्ट लेवानडोवस्की की अगुवाई वाले पोलैंड और सेनेगल भी इस ग्रुप में है इसलिए जापान को अच्छी शुरुआत की जरूरत है. निशिनो को कोच बनाने के दांव की परीक्षा सरान्स्क में होगी क्योंकि 2014 में उसे कोलंबिया के हाथों 1-4 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. तब जापान एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाया था और अब वह अपने रिकार्ड में हर हाल में सुधार करना चाहेगा.
जापानी कप्तान माकोतो हासेबे ने कहा, ‘‘हमें तीन कड़े प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ना है लेकिन वे (मौजूदा चैंपियन) जर्मनी नहीं हैं. इसलिए हमारे पास मौका है और हमें उम्मीद है कि हम आगे बढ़ने में सफल रहेंगे.’ जापान ने पिछले सप्ताह पराग्वे पर 4-2 से प्रभावशाली जीत दर्ज की. तब मिडफील्डर तकाशी इनुई ने दो गोल किये थे लेकिन इससे पहले उसे स्विट्जरलैंड, घाना और उक्रेन से हार का सामना करना पड़ा था. कोलंबिया इस साल अब तक अजेय है. उसने मार्च में फ्रांस को 3-2 से हराया जबकि मिस्र और आस्ट्रेलिया के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें