12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैरी केन के दो गोल से इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को हराया

इंजुरी टाइम में स्टार स्ट्राइकर हैरी केन के दूसरे गोल की मदद से इंग्लैंड ने फीफा विश्व कप में अपने अभियान का आगाज आज ट्यूनीशिया पर 2 . 1 से जीत के साथ किया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें ग्रुप जी के इस मुकाबले में 1 . 1 से बराबरी पर थी . इंजुरी टाइम […]

इंजुरी टाइम में स्टार स्ट्राइकर हैरी केन के दूसरे गोल की मदद से इंग्लैंड ने फीफा विश्व कप में अपने अभियान का आगाज आज ट्यूनीशिया पर 2 . 1 से जीत के साथ किया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें ग्रुप जी के इस मुकाबले में 1 . 1 से बराबरी पर थी . इंजुरी टाइम में केन ने कार्नर किक पर शानदार हेडर लगाते हुए इंग्लैंड को चमत्कारिक जीत दिलाई.
कीरान ट्रिपलर से दाहिने छोर से मिले क्रास पर हैरी मागुइरे का हेडर निशाना चूक गया. पोस्ट से टकराकर गेंद लौटी और सामने मुस्तैद खड़े केन ने हेडर पर उसे गोल के भीतर डाल दिया. इस गोल से पहले हालांकि ट्यूनीशिया ने बेमेल माने जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी. उसके डिफेंडरों ने जहां इंग्लिश स्ट्राइकरों को बांधे रखा , वहीं फारवर्ड पंक्ति ने लगातार मौके बनाये हालांकि उन्हें अंजाम तक नहीं ले जा सके. इंग्लैंड ने 11 वें मिनट में ही केन के गोल की मदद से बढत बना ली थी.
केन ने पहले बायीं ओर एशले यंग को गेंद सौंपी जिन्होंने गोल के ठीक बीच भागकर आ रहे जान स्टोंस को गेंद सौंपी जिनके हेडर को ट्यूनीशिया के गोलकीपर मोएज हसन ने बायीं ओर डाइव लगाकर रोका. केन ने हालांकि रिबाउंड पर गोल करके इंग्लैंड को बढत दिला दी. फरजानी सासी के पेनल्टी कार्नर पर किये गए गोल की मदद से ट्यूनीशिया ने इंग्लैंड को हाफटाइम तक 1 . 1 से ड्रा पर रोक दिया. एक गोल से पिछड़ रही ट्यूनीशिया को 33वें मिनट में पेनल्टी मिली जब काइल वाकर ने फखरूद्दीन बेन युसूफ को सर्कल के भीतर कोहनी मारकर गिराया. सासी ने 35वें मिनट में इसे गोल में बदलकर टीम को 1 . 1 से बराबरी पर ला दिया. इस ग्रुप में अब इंग्लैंड और बेल्जियम की टीमें शीर्ष पर हैं . बेल्जियम ने इससे पहले विश्व कप में पहली बार उतरे पनामा को 3 . 0 से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें