FIFA World Cup : डिएगो कोस्टा के गोल से स्पेन ने खोला जीत का खाता, ईरान को 1-0 से हराया
कज़ान एरिनाः रूस में खेले जा रहे फीफा विश्वकप में बुधवार को को तीसरा और दिन का अंतिम मैच ईरान और स्पेन के बीच खेला गया. ग्रुप ‘बी’ के तहत खेले गये इस मुकाबले में स्पेन के स्टार खिलाड़ी डिएगो कोस्टा ने 54वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी. स्पेन […]
कज़ान एरिनाः रूस में खेले जा रहे फीफा विश्वकप में बुधवार को को तीसरा और दिन का अंतिम मैच ईरान और स्पेन के बीच खेला गया. ग्रुप ‘बी’ के तहत खेले गये इस मुकाबले में स्पेन के स्टार खिलाड़ी डिएगो कोस्टा ने 54वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी. स्पेन ने ईरान को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोला.
इस जीत के साथ ही स्पेन अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गयी है. खेल के 54वें मिनट में कोस्टा ने गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया. इससे पहले कोस्टा ने पुर्तगाल के खिलाफ 2 गोल किये थे. उनके नाम इस विश्व कप में तीन गोल हैं, इस मामले में वे रूस के चेरीशेव के साथ दूसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर की बात करें जो 4 गोल के साथ पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने को बना रखा है.
ईरान के ईजातोलाही ने 63वें मिनट में गोल किया लेकिन वीएआर के द्वारा उन्हें ऑफ साइड करार दिया गया. जिससे ये गोल रद्द कर दिया गया. ये पहला मौका है जब गोल को वीएआर के द्वारा खारिज किया गया.
पहला रिप्लेसमेंट ईरान ने किया
ईरान के कप्तान हाजी सफी की जगह मोहम्मदी को 69वें मिनट पर मैदान पर भेजा गया जिसके बाद 74वें मिनट में करीम अंसारी की जगह जहांबख्श मैदान पर नजर आये. स्पेन ने पहला रिप्लेसमेंट करते हुए आंद्रेस इनिएस्ता की जगह कोके को 71वें मिनट में मैदान पर उतारा. उसके बाद 79वें मिनट में बास्केट्स की जगह असेंसियो और 89वें मिनट में कोस्टा की जगह रोड्रिगो को उतारा. ईरान के वाहिद अमिरी को 79वें मिनट में मैच का पहला यलो कार्ड दिखाया गया. अमिरी की जगह 86वें मिनट में गोदोज को मैदान पर भेजा गया. दूसरे यलो कार्ड की बात करें तो यह 92वें मिनट में ईरान के ही ओमिद को दिया गया.
डिफेंस में रही ईरान
ईरान की टीम मैच काफी अच्छा डिफेंड करती नजर आयी. उसने सिल्वा और कोस्टा को गोल करने से रोका. स्पेनिश खिलाड़ियों ने एक हैडर लगाकर मौका बनाया लेकिन ईरान के डिफेंडरों ने सिल्वा को गोल करने के लिए जगह नहीं दिया. स्पेन ने गोल करने की 17 बार कोशिश की, जिसमें एक बार उसे सफलता प्राप्त हुई. वहीं, ईरान ने 5 प्रयास किये और किसी में भी उसे कामयाबी नहीं मिली.