FIFA World Cup : आज तीन मैच, होगी क्रोएशिया और अर्जेंटीना में भिड़ंत, मैसी के पास होगा अंतिम मौका

निजनी नोवगोरोद : पिछले मैच में ड्रॉ से आहत अर्जेंटीना की टीम अपने कप्तान लियोनल मैसी की बदौलत यहां क्रोएशिया के खिलाफ ग्रुप विश्व कप के डी के अहम मुकाबले में जीत दर्ज करने का प्रयास करेगी. मैसी की शुरुआत हालांकि विश्व कप में अच्छी नहीं रही, वह पेनाल्टी पर गोल करने से चूक गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 8:35 AM

निजनी नोवगोरोद : पिछले मैच में ड्रॉ से आहत अर्जेंटीना की टीम अपने कप्तान लियोनल मैसी की बदौलत यहां क्रोएशिया के खिलाफ ग्रुप विश्व कप के डी के अहम मुकाबले में जीत दर्ज करने का प्रयास करेगी. मैसी की शुरुआत हालांकि विश्व कप में अच्छी नहीं रही, वह पेनाल्टी पर गोल करने से चूक गये थे, जिससे अर्जेंटीना ने आइसलैंड से 1-1 से ड्रॉ खेला. इस नतीजे से अर्जेंटीना के इस विश्व कप में चुनौती पेश करने की काबिलियत पर भी संशय बन गया है, जबकि पिछली बार चार साल पहले ब्राजील में वह फाइनल में पहुंची थी.

अगर गुरुवार को टीम को निराशाजनक परिणाम मिलता है, तो टीम ग्रुप चरण से ही बाहर हो सकती है और यह 2002 विश्व कप की तरह ही होगा, जिसमें उसे पहले दौर में ही बाहर होना पड़ा था. महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने आइसलैंड के नतीजे को ‘शर्मनाक’ बताया था और कोच जोर्गे सैमपाओली केा चेताया था कि वह तरह के प्रदर्शन से अर्जेंटीना वापस नहीं जा पायेंगे.

बार्सिलोना को भरोसा
सबसे बड़ी निराशा मैसी के पेनाल्टी शॉट से चूकने के अलावा 11 शॉट में असफल होने से हुई. विश्व कप में किसी खिलाड़ी द्वारा शॉट में असफल होने के मामले में वह इटली के लुईगी रिवा (1970) के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं. अर्जेंटीना के खिलाड़ी हालांकि बार्सिलोना के इस स्टार के समर्थक हैं. स्ट्राइकर पाउलो डाईबाला ने कहा कि हम सभी उसके साथ हैं, वह जानता है कि उसे किसी अन्य के अलावा हम सभी के समर्थन की जरूरत है. हम उसे हर क्षण मदद करने को तैयार हैं और निश्चित रूप से उसके साथ हैं. डिफेंडर क्रिस्टियन अनसाल्डी ने कहा कि आइसलैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद मैसी का मनोबल बढ़ा हुआ है.

डेनमार्क के एरिकसन होंगे खतरा ऑस्ट्रेलिया को बेहतर की उम्मीद

कजान: ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां डेनमार्क के खिलाफ विश्व कप ग्रुप सी मुकाबले में फतह हासिल कर अगल दौर में पहुंचने की कोशिश करेगी, हालांकि उसे ऐसा करने के लिए विपक्षी टीम के खतरनाक खिलाड़ी क्रिस्टियन एरिकसन की चुनौती से निबटना होगा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिले जेडिनाक का हालांकि कहना है कि वे सिर्फ एरिकसन पर ही ध्यान नहीं लगा सकते. ग्रुप सी में फ्रांस से 1-2 की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप चरण से क्वालिफाइ करने की उम्मीद के तहत गुरुवार को जीत हासिल करनी ही होगी. टोटेनहम होत्सपुर के मिडफील्डर एरिक्सन ने डेनमार्क के क्वालिफाइंग अभियान के दौरान 11 गोल दागे थे और ऐज हरेडे की टीम के लिए वह सबसे बड़ा खतरा होंगे, लेकिन फ्रांस के खिलाफ पेनाल्टी स्पॉट से गोल करनेवाले जेडिनाक का कहना है कि अनुशासित प्रदर्शन में सुधार ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अहम होगा.

पेरू से सामना आज फ्रांस का पलड़ा भारी
एकातेरिनबर्ग : प्रबल दावेदार टीमों के शुरुआती मैचों में कमजोर प्रदर्शन के बाद फ्रांस की टीम की निगाहें यहां पेरू के खिलाफ होनेवाले विश्व कप ग्रुप सी मुकाबले में मजबूत प्रदर्शन करके दूसरी जीत दर्ज करने पर लगी होगी. फ्रांस की प्रतिभाशाली युवा टीम पेरू के खिलाफ प्रबल दावेदार होगी, जिसे शुरुआती मैच में डेनमार्क से 0-1 से हार मिली थी. जर्मनी की टीम मेक्सिको से हार गयी थी, जबकि स्पेन , अर्जेंटीना और ब्राजील के शुरूआती मैच ड् रहे हैं. जिससे पेरू के खिलाफ मुकाबला फ्रांस के लिए अगले दौर में पहुंचने का अच्छा मौका होगा. कोच डिडिएर डेसचैम्प्स की टीम शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतनी एकजुट नहीं दिखी थी.

Next Article

Exit mobile version