21 जून को दुनियाभर में योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 27 सितंबर 2014 को दुनियाभर में योग दिवस मनाने का आह्वान किया था. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी और योग गुरु रामदेव से लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में कई जानी-मानी हस्तियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
तन और मन को चुस्त-दुरुस्त रखने की इस कोशिश में बॉलीवुड स्टार्स भी सक्रिय नजर आये. इनमें शोबिज की महिलाएं आगे रहीं. बुधवार सुबह से ही स्टार्स के योग करते हुए वीडियो और तस्वीरें सामने आने लगीं. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, शिल्पा शेट्टी, जैकलीन फर्नांडीस, मलाइका अरोड़ा, बिपाशा बसु, लीजा हेडन, अदा शर्मा निमरत कौर अपने फैन्स को इस खास मौके पर योग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
आइए डालें एक नजर-
https://www.instagram.com/p/BkRQwAcn918/
https://www.instagram.com/p/BkPoG5Sn7Wy/