FIFA WC : रोनाल्डो के गोल से मेस्सी पर बढ़ा उम्मीदों का दबाव

वोल्गोग्राद (रूस) : लियोनल मेस्सी पर उम्मीदों का दबाव बढ़ता ही जा रहा है क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो यहां चल रहे विश्व कप में अभी तक चौथा गोल दागकर शीर्ष पर चल रहे हैं. अर्जेंटीना को अब क्रोएशिया से भिड़ना है, जिसने शनिवार को आइसलैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला. मेस्सी पर अपेक्षाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 4:39 PM

वोल्गोग्राद (रूस) : लियोनल मेस्सी पर उम्मीदों का दबाव बढ़ता ही जा रहा है क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो यहां चल रहे विश्व कप में अभी तक चौथा गोल दागकर शीर्ष पर चल रहे हैं.

अर्जेंटीना को अब क्रोएशिया से भिड़ना है, जिसने शनिवार को आइसलैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला. मेस्सी पर अपेक्षाओं का दबाव बढ़ता जा रहा है क्योंकि अर्जेंटीना की टीम 1986 के बाद से विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीत सकी है और यह खिलाड़ी भी अपने चमचमाते करियर में इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की ट्रॉफी शामिल करना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें…

FIFA WC : सुआरेज ने 100वें मैच में दागा गोल, सऊदी अरब को रौंदकर उरूग्वे अंतिम 16 में

हालांकि अभी तक रूस में मेस्सी पर रोनाल्डो की छाया बनी हुई है जिन्होंने अभी तक चार गोल दाग दिये हैं. रोनाल्डो ने पुर्तगाल की मोरक्को पर मिली 1-0 की जीत में अपना चौथा गोल किया.

इसे भी पढ़ें…

‘रोनाल्डो पुरानी शराब की तरह और बेहतर हो रहा है’

अर्जेंटीनी स्ट्राइकर पॉल पोग्बा ने मेस्सी के बारे में कहा, हम सभी उसके साथ हैं. उसे हम सभी का समर्थन प्राप्त है. वहीं डाईबाला ने कहा, हम उसे हर क्षण मदद के लिये तैयार हैं और निश्चित रूप से हम उसके साथ हैं.

Next Article

Exit mobile version