9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA WC : फ्रांस की लगातार दूसरी जीत, पेरू का सफर समाप्‍त

ऐकातेरिनबर्ग : क्लियान एमबाप्पे के पहले हाफ में किये गए गोल की मदद से फ्रांस ने फीफा विश्व कप में गुरुवार को पेरू को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और अंतिम 16 में जगह सुनिश्चित कर ली. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली फ्रांसीसी टीम के लिये 34वें मिनट में पेरिस […]

ऐकातेरिनबर्ग : क्लियान एमबाप्पे के पहले हाफ में किये गए गोल की मदद से फ्रांस ने फीफा विश्व कप में गुरुवार को पेरू को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और अंतिम 16 में जगह सुनिश्चित कर ली.

पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली फ्रांसीसी टीम के लिये 34वें मिनट में पेरिस सेंट जर्मेन के स्ट्राइकर बाप्पे ने एकमात्र गोल किया. उन्नीस बरस 183 दिन के एमबाप्पे फ्रांस के लिये विश्व कप में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.

दूसरे हाफ में कई प्रयासों के बावजूद 1998 की चैम्पियन टीम को कोई सफलता नहीं मिली. इस हार के बावजूद पेरू की टीम सिर उठाकर टूर्नामेंट से विदा लेगी. उरूग्वे और मेजबान रूस के बाद फ्रांस अंतिम 16 में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई. फ्रांस अब ग्रुप सी में शीर्ष स्थान के लिये डेनमार्क से खेलेगा जबकि पेरू आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा तो यह मुकाबला उसके लिये सम्मान का होगा.

पहले हाफ में फ्रांस की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और कई अच्छे मूव बनाये. इसका फायदा 34वें मिनट में मिला जब मैनचेस्टर युनाइटेड के स्टार स्ट्राइकर पाल पोग्बा ने बाक्स के पास मिली गेंद ओलिवियर गिरोड को सौंपी जिसके शुरुआती शाट को पेरू के गोलकीपर ने बचा लिया लेकिन एमबाप्पे ने चुस्ती का प्रदर्शन करते हुए गेंद को गोल के भीतर डाल दिया.

गोल करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत फ्रांस ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन बढ़त दुगुनी नहीं कर सके. दूसरे हाफ में पेरू की शुरुआत अच्छी रही और मिडफील्डर पेड्रो अकिनो गोल करने के करीब भी पहुंचे लेकिन उनका शाट बाहर से निकल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें