जीवन के हर पल का आनंद लेना चाहती हूं : मनीषा कोईराला
कैंसर की बीमारी से उबरने के बाद अभिनेत्री मनीषा कोईराला कुदरत की हर अदा में कविता खोज लेती हैं और आज वह अपने जीवन के हर पल का आनंद उठाना चाहती हैं. मनीषा को साल 2012 में गर्भाशय के कैंसर का पता चला था लेकिन वह इस बीमारी से सफलतापूर्वक उबर गयीं. उन्होंने कहा ‘‘ […]
कैंसर की बीमारी से उबरने के बाद अभिनेत्री मनीषा कोईराला कुदरत की हर अदा में कविता खोज लेती हैं और आज वह अपने जीवन के हर पल का आनंद उठाना चाहती हैं. मनीषा को साल 2012 में गर्भाशय के कैंसर का पता चला था लेकिन वह इस बीमारी से सफलतापूर्वक उबर गयीं. उन्होंने कहा ‘‘ यह सोचना भी बेहद मुश्किल है.
एक ऐसा भी वक्त था जब सब कुछ खोने का डर था लेकिन बाद में जिंदगी में सब कुछ बदल गया. ‘ मनीषा ने बताया कि अपने स्वास्थ्य के चलते वह सब कुछ खोने के कगार पर थीं. लेकिन वह दौर गुजर चुका है और यह सब मेरे लिए हर दिन की गई दुआओं की वजह से हुआ है. मैं पहले का सब कुछ भूल जाना चाहती हूं. मैं जीवन के हर पल का आनंद लेना चाहती हूं.’ कविताओं से खास लगाव रखने वाली मनीषा का कहना है कि वह कुदरत की हर अदा में कविता खोज लेती हैं.