19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA WC : नाईजीरिया की आइसलैंड पर जीत में चमके मूसा, नाकआउट में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार

वोल्गोग्राद : स्ट्राइकर अहमद मूसा के दूसरे हाफ में दागे गये दो गोल की मदद से नाईजीरिया ने शुक्रवार को यहां आइसलैंड को 2-0 से हराकर फीफा विश्व कप 2018 के नाकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी. मूसा ने 49वें और 75वें मिनट में गोल दागे जिससे नाईजीरिया अपनी पहली जीत दर्ज करने […]

वोल्गोग्राद : स्ट्राइकर अहमद मूसा के दूसरे हाफ में दागे गये दो गोल की मदद से नाईजीरिया ने शुक्रवार को यहां आइसलैंड को 2-0 से हराकर फीफा विश्व कप 2018 के नाकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी.

मूसा ने 49वें और 75वें मिनट में गोल दागे जिससे नाईजीरिया अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रहा. उसे पहले मैच में क्रोएशिया के हाथों 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन ग्रुप डी में अर्जेंटीना के लचर प्रदर्शन के कारण अब नाईजीरिया तीन अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. आइसलैंड ने अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रा छूटे पहले मैच में जिस तरह का जलवा दिखाया था वह आज नहीं दिखा पाया. पहले हाफ में उसने जरूर अच्छे मौके बनाये, लेकिन दूसरे हाफ में नाईजीरिया के आक्रामक तेवरों का उसके पास कोई जवाब नहीं था. इसके अलावा उसके स्टार स्टार गिल्फी सिगुर्डसन ने एक पेनल्टी को भी गंवाया.

पहले हाफ में आइसलैंड के सिगुर्डसन ने दो अच्छे मौके बनाये, लेकिन दोनों अवसरों पर फ्रांसिस उजोहो ने उनके प्रयासों को नाकाम कर दिया. नाईजीरिया ने पहले छह मिनट में सिगुर्डसन के इन हमलों के बाद सतर्कता बरती और गेंद को अपने कब्जे में रखने पर ध्यान दिया. नाईजीरिया इसमें काफी हद तक सफल भी रहा, लेकिन यह मैदान के बीच तक ही सीमित रहा और उसने कोई खतरनाक मूव नहीं बनाया. इस बीच आइसलैंड ने जरूर आक्रामक तेवर दिखाये, लेकिन वह गोल करने में नाकाम रहा. पहले हाफ के इंजुरी टाइम में सिगुर्डसन और जान बोडवर्सन दोनों चूक गये और इस तरह से मध्यांतर तक स्कोर गोलरहित बराबरी पर रहा.

नाईजीरिया ने हालांकि दूसरे हाफ के शुरू में ही जवाबी हमले से गोल करके आइसलैंड पर दबाव बना दिया. मूसा ने 49वें मिनट में विक्टर मोसेज के क्रास पर अच्छी तरह से नियंत्रण जमाने के बाद शाॅट जमाया और हेनेस हाल्डरसन के पास उसे रोकने का कोई मौका नहीं था. इसके बाद नाईजीरिया अधिक आक्रामक होकर खेला. मूसा ने अपना असली जलवा तो खेल के 75वें मिनट में दिखाया जब उन्होंने एकल प्रयास से गोल करके अपनी टीम की बढ़त दोगुनी की. मूसा ने पहले कारी अर्नसन को अपनी तेजी और कौशल से पीछे छोड़ा और फिर गोलकीपर हाल्डरसन को छकाकर आसानी से गोल दागा. यह उनका पिछले दो विश्व कप मैचों में चौथा गोल है. वह पिछले मैच में नहीं खेले थे, लेकिन इससे पहले 2014 में ब्राजील में खेले गये अपने पिछले विश्व कप मैच में उन्होंने अर्जेंटीना के खिलाफ दो गोल किये थे.

इसके तुरंत बाद अल्फ्रेड फिनबोगसन को बाक्स में गिराने के कारण आइसलैंड को वीएआर के सहारे पेनल्टी मिली, लेकिन सिगुर्डसन का शाॅट क्रास बार के ऊपर से बाहर चला गया और इस तरह से उन्होंने टीम को वापसी दिलाने में महत्वपूर्ण मौका गंवा दिया. नाईजीरिया अपने आखिरी मैच में 26 जून को अर्जेंटीना से भिड़ेगा, जबकि आइसलैंड का सामना ग्रुप से शीर्ष पर चल रहे क्रोएशिया से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें