FIFA WC : आखिरी मिनट में गोल कर स्विट्जलैंड ने सर्बिया को दी मात

कालिनइनग्राद : 90वें मिनट में किये गये जेदरान शकीरी के गोल ने स्विटजरलैंड को सर्बिया के खिलाफ 2-1 से जीत दिलायी. शुक्रवार को कालिनइनग्राद में खेले गये फीफा विश्व कप के ग्रुप ई के मुकाबले में स्विटजरलैंड ने जीत हासिल कर राउंड ऑफ 16 में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. शकीरी ने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2018 7:44 AM

कालिनइनग्राद : 90वें मिनट में किये गये जेदरान शकीरी के गोल ने स्विटजरलैंड को सर्बिया के खिलाफ 2-1 से जीत दिलायी. शुक्रवार को कालिनइनग्राद में खेले गये फीफा विश्व कप के ग्रुप ई के मुकाबले में स्विटजरलैंड ने जीत हासिल कर राउंड ऑफ 16 में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. शकीरी ने अपने हाफ में ही सर्बिया के एक खिलाड़ी के पास को लपक लिया और गेंद लेकर आगे की ओर चल पड़े. उन्होंने सर्बिया के गोलकीपर व्लादिमीर स्तोकोविच को छकाते हुए गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचाया.

ऐलेक्सजेंडर मित्रोविच ने सर्बिया को बहुत ही अच्छी शुरुआत दी. उन्होंने खेल के पांचवें ही मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिलायी. दुसान टैडिक के पास को उन्होंने हेडर के जरिए स्विस गोलकीपर यान समर को छकाते हुए गेंद को नेट के अंदर पहुंचा दिया. पहले हाफ में सर्बियाई खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला लेकिन मैच के दूसरे हिस्से में स्विस टीम ने शानदार वापसी की. ग्रैनिट ज़ाका ने पेनल्टी बॉक्स के बाहर रिबाउंड पर गेंद पर काबू पाकर उसे गोल में बदल दिया. उन्होंने 52वें मिनट में गोल दागा.

स्विटजरलैंड की जीत के बाद ग्रुप पूरी तरह खुल गया है. ब्राजील और स्विटजरलैंड के चार-चार अंक हैं जबकि सर्बिया के तीन अंक हैं , लेकिन स्विटजरलैंड का आखिरी मुकाबला कोस्टा रिका से है जो पहले ही अगले राउंड की दौड़ से बाहर हो गया है.

Next Article

Exit mobile version