BJP एमपी को डांसर सपना चौधरी ने दिया करारा जवाब, कहा- आपकी मानसिकता…

चंडीगढ़ : चर्चित डांसर सपना चौधरी ने भाजपा सांसद अश्विनी चोपड़ा को करारा जवाब दिया है. ‘ठुमकेवाली’ बयान पर सपना ने कहा कि जो आप कहते हैं, वह आपकी मानसिकता को दर्शाता है. आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि अश्विनी चोपड़ा एक वरिष्‍ठ शख्‍स हैं और वह उनसे माफी मांगने के लिए नहीं कहेंगी. सपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 11:26 AM

चंडीगढ़ : चर्चित डांसर सपना चौधरी ने भाजपा सांसद अश्विनी चोपड़ा को करारा जवाब दिया है. ‘ठुमकेवाली’ बयान पर सपना ने कहा कि जो आप कहते हैं, वह आपकी मानसिकता को दर्शाता है. आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि अश्विनी चोपड़ा एक वरिष्‍ठ शख्‍स हैं और वह उनसे माफी मांगने के लिए नहीं कहेंगी.

सपना ने मंगलवार को कहा कि जो आप कहते हैं, वह आपकी मानसिकता दर्शाता है. मैं एंटरटेनर हूं और अपने काम पर ध्‍यान देती हूं… गौर हो कि सोनिया गांधी से मुलाकात और कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार की इच्‍छा सोमवार को सपना ने जतायी थी जिसके बाद करनाल सीट से भाजपा सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा ने उनको ‘ठुमके लगाने वाली’ कह दिया.

अश्विनी चोपड़ा ने कहा कि कांग्रेस में ठुमके लगाने वाले जो हैं, वे ही ठुमके लगाएंगे. यह उनको देखना है कि ठुमके लगाने हैं या चुनाव में जीत दर्ज करनी है. आपको बता दें कि सपना चौधरी के राजनीति में आने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इन खबरों को हवा उस वक्त मिली, जब सपना शुक्रवार को कांग्रेस दफ्तर पहुंची.

सपना ने 10 जनपथ जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन सोनिया का समय न मिलने की वजह से वह उनसे नहीं मिल पायी. इस दौरान जब उनसे राजनीति में आने को लेकर एक पत्रकार ने सवाल किया तो सपना ने फिलहाल इससे इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि वह भविष्य में राजनीति में कदम रख सकतीं हैं.

सपना चौधरी ने कहा कि वह फिलहाल राजनीति में नहीं आएंगी, लेकिन कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करने की उनकी इच्छा है. सपना ने बताया कि वह प्रियंका गांधी की बड़ी फैन हैं. आगे सपना चौधरी ने कहा कि सोनिया गांधी और कांग्रेस ने देश के लिए काफी काम किया है जिससे वह काफी प्रभावित हैं.

Next Article

Exit mobile version