FIFA World Cup : रोनाल्डो को लाल कार्ड न देने से ईरान का पुर्तगाली कोच खफा
सरान्सक (रूस) : ईरान के कोच कार्लोस कुइरोज ने पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो को वीएआर समीक्षा के बावजूद लाल कार्ड नहीं देने पर नाराजगी जतायी है. पुर्तगाल और ईरान का यह मैच 1-1 से ड्रा हुआ. पुर्तगाल की टीम ग्रुप बी से दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम-16 में पहुंची लेकिन पुर्तगाली कुइरोज का मानना […]
सरान्सक (रूस) : ईरान के कोच कार्लोस कुइरोज ने पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो को वीएआर समीक्षा के बावजूद लाल कार्ड नहीं देने पर नाराजगी जतायी है. पुर्तगाल और ईरान का यह मैच 1-1 से ड्रा हुआ.
पुर्तगाल की टीम ग्रुप बी से दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम-16 में पहुंची लेकिन पुर्तगाली कुइरोज का मानना है कि ईरानी डिफेंडर मुर्तजा पोरालिगांजी के चेहरे पर कोहनी मारने के कारण रोनाल्डो को बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए था. अपने देश पुर्तगाल को 2010 विश्व कप में कोचिंग देने वाले कुईरोज ने कहा, ‘‘मैं इस पर बहुत अधिक बात नहीं करना चाहता. यह मेरे देश और उसके खिलाड़ी से जुड़ा है. मैं जानता हूं कि सभी मेरे खिलाफ हो जाएंगे.’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन सच्चाई यह है कि आपने वीएआर के लिये खेल रोका. साफ दिख रहा था कि कोहनी मारी गयी. नियमों के अनुसार कोहनी मारने पर लाल कार्ड मिलता है. नियमों में यह नहीं कहा गया है कि लियोनेल मेस्सी या रोनाल्डो को इसके लिये छूट है.’