FIFA WC : पेरू ने ऑस्‍ट्रेलिया को 2-0 से रौंदा, वर्ल्‍ड कप से बाहर

सोची : ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप अभियान का मंगलवार को यहां निराशाजनक अंत हुआ जब पेरू ने आंद्रे कैरिलो और पाउलो गुरेरो के गोल की बदौलत ग्रुप सी मैच में उसे 2-0 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया. वर्ष 2006 के बाद नाकआउट में पहली बार जगह बनाने की किसी भी तरह की उम्मीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 7:24 PM

सोची : ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप अभियान का मंगलवार को यहां निराशाजनक अंत हुआ जब पेरू ने आंद्रे कैरिलो और पाउलो गुरेरो के गोल की बदौलत ग्रुप सी मैच में उसे 2-0 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया. वर्ष 2006 के बाद नाकआउट में पहली बार जगह बनाने की किसी भी तरह की उम्मीद जीवंत रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में यह मैच जीतने की जरूरत थी.

फिश स्टेडियम में हालांकि कैरिलो ने 18 वें मिनट में पेरु को बढ़त दिलाई ओर फिर दूसरे हाफ की शुरुआत में गुरेरो ने एक और गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया की रही सही उम्मीद भी तोड़ दी. इस जीत से पेरु की टीम तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस ग्रुप में एक भी मैच नहीं जीतने वाली एकमात्र टीम रही.

ऑस्ट्रेलिया ने दो हार और एक ड्रॉ से एक अंक हासिल किया और टीम अंतिम स्थान पर रही. पेरू की टीम इस मैच से पहले ही विश्व कप से बाहर हो चुकी थी लेकिन उसने अपने दमदार खेल से सबका दिल जीत लिया. ग्रुप सी से फ्रांस की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ से सात अंक जुटाकर शीर्ष पर रही.

डेनमार्क ने तीन मैचों में एक जीत और दो ड्रॉ से पांच अंक जुटाकर ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए नाकआउट में प्रवेश किया. मैच के लिए पेरू के दर्शक बड़ी संख्या में पहुंचे थे और वह उस समय खुश से झूम उठे जब कैरिलो ने 18 वें मिनट में पहला गोल किया जो 1982 के बाद विश्व कप में टीम का पहला गोल भी है. वर्ष 1978 में अर्जेन्टीना में ईरान पर 4-1 की जीत के बाद विश्व कप में यह पेरू की पहली जीत है.

Next Article

Exit mobile version