FIFA World Cup : रोनाल्डो का गोल रोकनेवाले वाले ईरानी गोलकीपर अलीरेजा बायरनवंड चराते थे भेड़

फीफा विश्वकप में सोमवार को एक रोमांचक मैच खेल गया है. पुर्तगाल और ईरान के बीच यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. मुकाबले में पुर्तगाल के पास एक और गोल करने का मौका आया था. मगर टीम खिलाड़ी रोनाल्डो ऐसा करने से चूक गये. जिसके चलते मैच में नहीं जीत सके. ईरान के गोलकीपर अलीरेजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2018 8:20 AM

फीफा विश्वकप में सोमवार को एक रोमांचक मैच खेल गया है. पुर्तगाल और ईरान के बीच यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. मुकाबले में पुर्तगाल के पास एक और गोल करने का मौका आया था. मगर टीम खिलाड़ी रोनाल्डो ऐसा करने से चूक गये. जिसके चलते मैच में नहीं जीत सके. ईरान के गोलकीपर अलीरेजा बायरनवंड ने अंदाजा लगा लिया था कि गेंद कहां जायेगी इस तरह से कहीं ना कहीं उन्होंने रोनाल्डो को यह महत्पूर्ण शॉट गोल में तब्दील होने से रोक दिया.

इस गोल के रोकते हैं इस खिलाड़ी की चर्चा चारों होने लगी है. एक समाचार पत्र की माने तो ईरानी गोलकीपर अलीरेजा दरअसल एक बंजारा फैमली में पैदा हुए थे, जिनके पास कोई ठिकाना और घर नहीं था. वह भेड़ पाला करते और उनके चारा के लिए एक जगह से दूरी से जगह घूमना उनकी मजबूरी थी. अलीरेजा चाहते थे कि वह पिता की तरह भेड़ नहीं चरायेंगे 12 साल की उम्र में अलीरेजा ने एक लोकल फुटबॉल टीम की तरफ से खेलना शुरू किया. इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए बतौर स्ट्राइकर शुरुआत की थी, पर एक दिन उनकी टीम गोलकीपर चोटिल हो गये, जिसेक बाद से वह गोलकीपर बन गये. एक वक्त यह खिलाड़ी भाग कर तेहरान पहुंच गया.

फिर वहीं पहुंचते ही इस खिलाडी को एक घरेलू टीम में खेलने का मौका मिल गया है. पर शहर में उनके पास कोई घर नहीं होने से वह आजादी टावर के बाहर सोने लगे.

Next Article

Exit mobile version