FIFA World Cup : जानें किस टीवी एंकर ने कहा-इंग्लैंड जीता, तो उतार दूंगी कपड़े
सोची : वर्ल्ड कप फुटबॉल में महिला फैंस की ओर से अजीबो-गरीब बयान सुनने को मिलतीं हैं. इसी दौरान 2018 वर्ल्ड कप में एक टीवी एंकर इंग्लैंड के प्रदर्शन से इतनी खुश हुई कि उसने यह बयान दे दिया कि यदि इंग्लैंड चैंपियन बना, तो वह अपने कपड़े उतार देगी. इंग्लैंड की टीम अपने कप्तान […]
सोची : वर्ल्ड कप फुटबॉल में महिला फैंस की ओर से अजीबो-गरीब बयान सुनने को मिलतीं हैं. इसी दौरान 2018 वर्ल्ड कप में एक टीवी एंकर इंग्लैंड के प्रदर्शन से इतनी खुश हुई कि उसने यह बयान दे दिया कि यदि इंग्लैंड चैंपियन बना, तो वह अपने कपड़े उतार देगी.
इंग्लैंड की टीम अपने कप्तान हैरी केन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अगले दौर में पहुंच चुकी है. हैरी केन अब तक पांच गोल दाग कर गोल्डन बूट की रेस में पहले स्थान पर बने हुए हैं. इंग्लैंड की टीम के इस शानदार प्रदर्शन से उसके प्रशंसकों में बेहद खुशी है.
इंग्लैंड की प्रसिद्ध टीवी शो एंकर रेचल रिले ने अपने ट्विटर एकाउंट में एक फोटो ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि अगर इंग्लैंड विश्व कप जीतता है, तो वह अपने सारे कपड़े उतार कर शो पेश करेगी. हालांकि, उन्होंने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि यह एक अफवाह है. और यह फोटोशॉप करा हुआ है. ट्विटर पर रेचल के छह लाख फॉलोअर हैं.
कोच ने बेल्जियम से हारने के बावजूद इंग्लैंड की टीम में किये गये बदलाव को सही ठहराया
इंग्लैंड के कोच गैरेथ साउथगेट ने फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप जी के मैच में बेल्जियम से 0-1 हारने के बावजूद टीम में किये गये बदलावों को सही ठहराया. आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम में आठ बदलाव किये गये थे जिनमें हैरी केन को शुरूआती एकादश में जगह ना देना शामिल था. साउथगेथ ने कहा: अगर हमने हैरी को 10 मिनट के लिए भी मैदान में उतारा होता और उनके टखने पर कोई मार देता तो स्थिति हास्यास्पद होती. केन विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं और अब तक पांच गोल दाग चुके हैं. उन्होंने कहा: सबको पता है कि नॉकआउट राउंड सबसे महत्वपूर्ण होते है.