फीफा वर्ल्ड कप पर विजय माल्या के कर्ज से 11 गुना अधिक हुआ खर्च
रूस : फीफा वर्ल्ड कप-2018 अब तक सबसे महंगा विश्व कप कहा जा रहा है. रूस के बिजनस टीवी आरबीके के अनुसार विश्व कप का पूरा खर्च 14 बिलियन डॉलर यानी करीब 9600 करोड़ रुपये है. आंकड़ों पर नजर डालें तो यह फीफा विश्व कप-2018 फाइनल के सबसे महंगे टिकट के दाम का 1 करोड़ […]
रूस : फीफा वर्ल्ड कप-2018 अब तक सबसे महंगा विश्व कप कहा जा रहा है. रूस के बिजनस टीवी आरबीके के अनुसार विश्व कप का पूरा खर्च 14 बिलियन डॉलर यानी करीब 9600 करोड़ रुपये है.
आंकड़ों पर नजर डालें तो यह फीफा विश्व कप-2018 फाइनल के सबसे महंगे टिकट के दाम का 1 करोड़ 27 लाख गुना अधिक कॉस्ट है. यह राशि भारतीय बिजनसमैन विजय माल्या के कर्ज का 11 गुना है, जबकि अफ्रीकी देश मोजाम्बिक की जीडीपी के बराबर है. किसी एक टीम की बात करें तो यह स्पेन के पूरे खिलाड़ियों की वैल्यू का लगभग 12 गुना है, जबकि 10.7 करोड़ अर्जेंटीनी जर्सी के बराबर है.
अगर दो देशों के ट्रिप के खर्च की बात करें तो इतने पैसों में दिल्ली से मॉस्को का एक करोड़ 4 लाख राउंड लगाया जा सकता है. इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन के 4 करोड़ 80 लाख जोड़ी जूतों की कॉस्ट के बराबर है, जबकि इतने में 8.1 करोड़ ‘एडिडास टेलस्टार 18’ फुटबॉल आ सकते हैं. यही नहीं, रियो ओलिंपिक 2016 और विश्व कप-2014 की पूरी लागत से भी थोड़ा अधिक है.