नेमार के लिए 36 करोड़ डालर की पेशकश से रीयाल मैड्रिड ने किया इनकार

मैड्रिड : रीयाल मैड्रिड ने इन खबरों से इनकार किया है कि उसने पेरिस सेंट जर्मेन से नेमार को खरीदने के लिए विश्व रिकार्ड 31 करोड़ यूरो (36 करोड़ डालर) की पेशकश की है. मैड्रिड ने कहा कि स्पेन के सार्वजनिक प्रसारणकर्ता टीवीई की यह खबर बिलकुल गलत है. टीम ने कहा कि उसने पीएसजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 12:34 PM

मैड्रिड : रीयाल मैड्रिड ने इन खबरों से इनकार किया है कि उसने पेरिस सेंट जर्मेन से नेमार को खरीदने के लिए विश्व रिकार्ड 31 करोड़ यूरो (36 करोड़ डालर) की पेशकश की है. मैड्रिड ने कहा कि स्पेन के सार्वजनिक प्रसारणकर्ता टीवीई की यह खबर बिलकुल गलत है. टीम ने कहा कि उसने पीएसजी या खिलाड़ी को किसी तरह की कोई पेशकश नहीं की है. नेमार के गोल से ब्राजील के मैक्सिको को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के घंटों बाद यह खबर प्रकाशित की गयी.

पेरिस सेंट जर्मेन पर यूएफा का दबाव है कि वह अपने खिलाड़ियों को बेचकर पैसा जुटाये. फ्रांस के इस क्लब को ‘फेयर प्ले रूल’ का पालन करने की जरूरत है जो खिलाड़ियों के ट्रांस्फर और वेतन की निगरानी करता है. पिछले साल बार्सीलोना से नेमार को खरीदने के लिए पीएसजी ने रिकार्ड 22 करोड़ 20 लाख डालर की राशि का भुगतान किया था.

Next Article

Exit mobile version