29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA WC : इंग्लैंड ने कोलंबिया को 4-3 से हराया, पेनल्टी शूटआउट से हुआ फैसला, 12 साल बाद क्वार्टरफाइनल में पहुंचा इंग्‍लैंड

इंग्लैंड और कोलंबिया के बीच मंगलवार को हुए फीफा विश्व कप 2018 का प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबला इंग्‍लैंड ने जीत लिया है. पेनल्टी शूटआउट में इंग्‍लैंड ने कोलंबिया को 4-3 से हराया. इस जीत के साथ ही क्वार्टर फाइनल में इंग्‍लैंड की जगह पक्की हो गई है. पेनल्टी शूटआउट मुकाबला-दोनों टीमों के बीच हार जीत का फैसला […]

इंग्लैंड और कोलंबिया के बीच मंगलवार को हुए फीफा विश्व कप 2018 का प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबला इंग्‍लैंड ने जीत लिया है. पेनल्टी शूटआउट में इंग्‍लैंड ने कोलंबिया को 4-3 से हराया. इस जीत के साथ ही क्वार्टर फाइनल में इंग्‍लैंड की जगह पक्की हो गई है.
पेनल्टी शूटआउट मुकाबला-दोनों टीमों के बीच हार जीत का फैसला पेनाल्‍टी शूटआउट से हुआ. पेनल्‍टी शूटआउट में इंग्‍लैंड की टीम ने बाजी मार ली. कोलंबिया की तरफ से फालकाओ ने पहले गोल दागा.इसके बाद इंग्लैंड की ओर से हेरी केन ने गोल किया. दूसरे पेनाल्‍टी शूटआउट में कोलंबिया के कुआड्राडो ने गोल किया.इंग्लैंड की ओर से रश्फोर्ड ने गोल दागकर स्कोर 2-2 से कर लिया.कोलंबिया की तरफ से मुरिएल ने गोल दागा और स्कोर 3-2 से आगे.
इसके बाद इंग्लैंड के हेंडरसन ने गोल दागा, लेकिन कोलंबिया के गोलकीपर डेविड ओस्पीना ने बचाव कर लिया.कोलंबिया की तरफ से युरिबे शॉट किया, लेकिन गोल मिस हो गया.फिर, इंग्लैंड की तरफ से ट्रिपपीयर ने गोल दागकर स्कोर 3-3 से बराबर कर लिया. इसके बाद इंग्लैंड की ओर से अंतिम गोल को कोलंबिया बचा नहीं पाई, और इंग्लैंड 4-3 से यह मुकाबला जीत गया.
इंग्‍लैंड और कोलंबिया की टीमें इस प्रकार हैं –
इंग्लैंडः जॉर्डन पिकफोर्ड, केली वॉकर, जॉन स्टोंस, हैरी मैगुइरे, ट्रिपपीयर, जेसी लिंगार्ड, जॉर्डन हैंडरसन, डेल एली, एशले यंग, रहीम स्टर्लिंग, हैरी केन
कोलंबियाः डेविड ओस्पीना, सैंटियागो एरियास, विल्मार बारियोस, कार्लोस सांचेज, रडामेल फालकाओ, हुआन कुआड्राडो, यैरी मीना, हेफरसन लेरमा, हुआन मोहिका, हुआन क्विंटेरो, डेविनसन सांचेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें