फीफा ने रेफरी को लेकर माराडोना के बयान की निंदा की

मास्को : फीफा ने अर्जेंटीना के महान फुटबालर डिएगो माराडोना के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड अंतिम 16 के मैच में कोलंबिया से इसलिए हारा क्योंकि मार्क जेइगेर रैफरी थे. विश्व कप 1986 के विजेता इस महान खिलाड़ी ने इंग्लैंड की जीत को लूट बताया. उन्होंने वेनेजुएला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 4:21 PM

मास्को : फीफा ने अर्जेंटीना के महान फुटबालर डिएगो माराडोना के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड अंतिम 16 के मैच में कोलंबिया से इसलिए हारा क्योंकि मार्क जेइगेर रैफरी थे. विश्व कप 1986 के विजेता इस महान खिलाड़ी ने इंग्लैंड की जीत को लूट बताया. उन्होंने वेनेजुएला के टीवी चैनल टेलेसुर से कहा ,‘ मैं कोलंबिया के लोगों से माफी मांगता हूं

FIFA WORLD CUP : आठ टीम ने क्वार्टर फाइनल के लिए कसी कमर, होगी कांटे की टक्कर

लेकिन उनके खिलाड़ी दोषी नहीं है बल्कि एक व्यक्ति (फीफा रैफरियों के प्रमुख पी कोलिना) है जो इस तरह के मैच के लिए ऐसा रेफरी नियुक्त करता है जो इसके लायक नहीं था .’ फीफा ने कहा कि खेल का इतिहास रचने वाले खिलाड़ी का ऐसा बयान खेदजनक है. फीफा के एक प्रवक्ता ने कहा ,‘ डिएगो अर्मांडो माराडोना के बयान की फीफा कड़ी आलोचना करते है . बेहद जज्बाती और कठिन माहौल में खेले गए मैच में मैच अधिकारियों की निंदा करना आपत्तिजनक है .’

Next Article

Exit mobile version