मनोरंजन के दिग्गज मिलेंगे ‘सोनी सब’ पर

मुंबई : सोनी सब ‘इंडिया के मस्त कलंदर’ के साथ, अपना वीकेंड प्रोग्राम लांच करने को तैयार है. इस टैलेंट शो का लक्ष्य देशभर से चुने गये अनूठी प्रतिभाओं में से सबसे बेहतर को चुनना है जिसमें ऐसे प्रतियोगियों को दर्शाया जा रहा है, जिनमें अलग हुनर हो, ह्युमर का भंडार हो. प्रतियोगियों को ऑनलाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 7:45 AM

मुंबई : सोनी सब ‘इंडिया के मस्त कलंदर’ के साथ, अपना वीकेंड प्रोग्राम लांच करने को तैयार है. इस टैलेंट शो का लक्ष्य देशभर से चुने गये अनूठी प्रतिभाओं में से सबसे बेहतर को चुनना है जिसमें ऐसे प्रतियोगियों को दर्शाया जा रहा है, जिनमें अलग हुनर हो, ह्युमर का भंडार हो. प्रतियोगियों को ऑनलाइन आयोजित होने वाले ऑडिशन के जरिये चुना जायेगा, यह लोगों को अपना हुनर दिखाने के लिये एक मंच प्रदान करेगा.

आपको टेंशन से मुक्ति दिलाएगी मगही फिल्म ‘देवन मिसिर’
सोनी सब ने इंडिया के मस्त कलंदर’ के लिये तीन चर्चित नामों को चुना है. अभिनेता सुमित राघवन इसमें लाइव वायर होस्ट होंगे, जो इस शो को एक सूत्र में बांधने का काम करेंगे. शो में उनके साथ उम्मीदों से परे एंटरटेनर मिका सिंह और गीता कपूर. अपनी ‘हटके‘आवाज से मशहूर मिका, ‘इंडिया के मस्त कलंदर’ को खूबसूरत जानी–मानी कोरियोग्राफर गीता कपूर के साथ जज करेंगे. गीता कपूर को लोग प्यार से गीता मां भी बुलाते हैं.

रणवीर के बर्थडे पर खास प्लानिंग कर रही हैं दीपिका, देंगी बड़ा सरप्राइज़

इन हस्तियों के साथ, सोनी सब इस अनूठे शो में खुशियों का डोज व सजाने का वादा करता है. यह शो 21 जुलाई 2018 से शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version