FIFA WORLD CUP : शनिवार को क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के सामने स्वीडन की चुनौती

रेपिनो : पिछले 52 साल से विश्व कप जीतने का इंतजार कर रहे इंग्लैंड को क्वार्टर फाइनल में स्वीडन के रूप में कमोबेश आसान चुनौती मिली है लेकिन उसे उलटफेर में माहिर इस टीम से शनिवारको सतर्क रहना होगा. स्वीडन की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले आठ प्रतिस्पर्धी मुकाबलों में से सिर्फ एक गंवाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 12:49 PM

रेपिनो : पिछले 52 साल से विश्व कप जीतने का इंतजार कर रहे इंग्लैंड को क्वार्टर फाइनल में स्वीडन के रूप में कमोबेश आसान चुनौती मिली है लेकिन उसे उलटफेर में माहिर इस टीम से शनिवारको सतर्क रहना होगा. स्वीडन की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले आठ प्रतिस्पर्धी मुकाबलों में से सिर्फ एक गंवाया है. मास्को में तनावपूर्ण माहौल में खेले गए अंतिम 16 के मुकाबले में कोलंबिया को पेनल्टी शूट आउट में हराने के बाद इंग्लैंड के हौसले बुलंद है .

डिफेंडर जान स्टोनेस ने कहा ,‘ हम खिताब जीतने के इरादे से आये हैं. हमने लंबा इंतजार किया है. हम अपने देशवासियों को गर्व करने का मौका देना चाहते हैं. ‘ इंग्लैंड ने 1966 में विश्व कप जीता था. चार साल पहले ब्राजील में हुए विश्व कप से टीम जल्दी बाहर हो गयी थी और यूरो 2016 में आइसलैंड से हार गयी थी. जेरेथ साउथगेट की टीम की लोकप्रियता का आलम यह है कि मई में हुई शाही शादी से ज्यादा दर्शक उसके फुटबाल मैचों को मिल रहे हैं. कोलंबिया के खिलाफ मैच दो करोड़ 36 लाख लोगों ने देखा. स्टोनेस ने कहा ,‘ हमें खुशी है कि लोग हमारे साथ है .

मुझे अपने दोस्तों से तस्वीरें मिल रही है कि लोग देश भर में जगह- जगह मैच देख रहे हैं .’ उन्होंने हालांकि कहा कि स्वीडन के खिलाफ आत्ममुग्धता से बचना होगा. उन्होंने कहा ,‘ क्वार्टर फाइनल उतना भी आसान नहीं होगा जितना समझा जा रहा है. यह विश्व कप है और कोई टीम खराब नहीं है .’

दूसरी ओर स्वीडन ने क्वालीफाइंग दौर में इटली और नीदरलैंड को हराकर विश्व कप में जगह बनाई है . जर्मनी के बाहर होने के बाद ग्रुप एफ में स्वीडन शीर्ष पर रहा था. ज्लाटन इब्राहिमोविच के संन्यास के बाद टीम में ऊर्जा की कमी महसूस की गयी. स्वीडन के कप्तान आंद्रियास ग्रांक्विस्ट ने कहा ,‘‘ आम तौर पर दूसरी टीमें कागजों पर बेहतर है लेकिन हमें हलके में नहीं लिया जा सकता .’


अन्य खबरें :-

FIFA World Cup : क्वार्टर फाइनल मुकाबले आज से, 55 वर्षों से बेल्जियम से नहीं हारा है ब्राजील

‘ओवर एक्टिंग’ पर ट्रोल हुए नेमार, VIDEO देखेंगे तो नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

Next Article

Exit mobile version