फीफा विश्व कप 2018: बेल्जियम का बेहतरीन प्रदर्शन, 2-1 से हारा ब्राजील, सेमीफाइनल में फ्रांस से होगी भिड़ंत
कजान (रूस) : बेल्जियम ने ब्राजील को 2-1 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप का दूसरा क्वॉर्टर फाइनल जीत लिया. अब बेल्जियम टीम की भिड़ंत सेमीफाइनल में फ्रांस के साथ होगी. पहले हाफ में बेल्जियम के लिए गोल दागने वाले केविन डि ब्रूयना बेल्जियम की जीत के हीरो रहे. ब्राजीली खिलाड़ी फर्नांडिन्हो की गलती की वजह […]
कजान (रूस) : बेल्जियम ने ब्राजील को 2-1 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप का दूसरा क्वॉर्टर फाइनल जीत लिया. अब बेल्जियम टीम की भिड़ंत सेमीफाइनल में फ्रांस के साथ होगी.
पहले हाफ में बेल्जियम के लिए गोल दागने वाले केविन डि ब्रूयना बेल्जियम की जीत के हीरो रहे. ब्राजीली खिलाड़ी फर्नांडिन्हो की गलती की वजह से ब्राजील की टीम पहले ही एक ओन गोल कर के पिछड़ चुकी थी. ब्रूयना के गोल से वह 2-0 से पीछे हो गयी. हांलाकि दूसरे हाफ में ब्राजील ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टूर्नमेंट में आगे का सफर तय नहीं कर पायी.
मैच शुरू होते ही दोनों टीमें एक-दूसरे पर पहले बढ़त लेने की हौड़ में थीं. लेकिन पूरे मैच के दौरान ब्राजील मात्र एक ही गोल दाग पायी.
बेल्जियम के डी ब्रूयना ने 31वें मिनट में काउंटर अटैक कर ब्राजील को 0-2 से पिछे छोड़ दिया. वहीं मैच के 76वें मिनट में रेनाटो अगस्टो ने ब्राजील के लिए पहला और आखिरी गोल किया.
ब्राजील और बेल्जियम के बीच यह 5वां मौका था, जब ये दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही थीं. पिछले 4 मुकाबलों में बेल्जियम ने ब्राजील से सिर्फ 1 मैच जीता था और 3 में उसे हार मिली थी.