समारा : रूस में चल रहे फुटबॉल के महासमर के लिए समारा पहुंचे दुनिया भर के हजारों प्रशंसकों के लिए देश के पूर्व नेता जोसेफ स्टालिन का गुप्त बंकर कौतुहल का विषय बना हुआ है. रूस के इतिहास को समेटे इस बंकर में दुनिया भर के प्रशंसक एक दूसरे से मुलाकात कर रहे है. यह बंकर लगभग 120 फुट (37 मीटर) की गहराई में बना है.
यहां मैक्सिकों के प्रशंसक पारंपरिक टोपी (सोमब्रेरोस) में दिख रहे हैं तो वहीं कोलंबियाई और उरूग्वे के प्रशंसक आपने राष्ट्र ध्वजों के साथ सोवियत इतिहास के उस हिस्से को देखने पहुंचे है जो लगभग 50 वर्षों तक गुमनाम था. हाल के दिनों में , दर्जनों पर्यटक किले के बाहर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है , जबकि एक स्थानीय निवासी सोवियत हथौड़ा और हसुए जैसी पदक से सजे स्टालिन के सैन्य वर्दी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए बोल रहा है.
लगभग 12 मंजिली इमारत इतनी लंबी बंकर में तकरीबन 100 लोग रह सकते है. मैक्सिको की राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनी प्रशंसक एडली मोर्टेरा ने कहा: यहां पर बड़ी संख्या में लैटिन अमेरिकी लोगों को देखकर आश्चर्य हो रहा हैं. सोवियत के इतिहास के बारे में हमें ज्यादा नहीं पता और इतिहास के इस पन्ने के बारे में जानना हमारे लिए नया है. यह काफी रोचक है. एडली के पति एडगर रामिरेज बंकर से बड़ी मैक्सिकन टोपी के साथ बाहर निकल रहे थे तभी एक स्थानीय व्यक्ति ने उनसे पूछा, क्या वे उनके साथ फोटो खिचवा सकते है.
उन्होंने कहा: हमारे लिए यह शानदार अनुभव है. हमारी योजना टीम के प्रदर्शन पर नजर रखने और पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने की है. हमें रूस के युद्ध इतिहास के बारे में ज्यादा नहीं पता था. यह दुनिया का सबे बड़ा और गहराई वाला बंकर है, जो जर्मनी के पूर्व तानाशाह एडोल्फ हिटलर और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के बंकर से ज्यादा बड़ा है.