”संजू” से प्रभावित होकर कपिल शर्मा की बायोपिक बनाना चाहते हैं ये डायरेक्टर
‘संजू’ को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड स्टार्स पर बायोपिक का दौर शुरू हो गया है. वैसे भी फैंस अपने पसंदीदा सितारे की जिंदगी से जुड़ी हर बात जानना चाहते हैं. इस कड़ी में एक फिल्ममेकर ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की जिंदगी पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है. […]
‘संजू’ को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड स्टार्स पर बायोपिक का दौर शुरू हो गया है. वैसे भी फैंस अपने पसंदीदा सितारे की जिंदगी से जुड़ी हर बात जानना चाहते हैं. इस कड़ी में एक फिल्ममेकर ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की जिंदगी पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है. फिल्म ‘तेरी भाभी है पगले’ के निर्देशक विनोद तिवारी जल्द ही कपिल शर्मा की बायोपिक फिल्म लेकर आनेवाले हैं. उनकी इच्छा है कपिल खुद अपनी भूमिका निभायें.
उन्होंने कहा,’ अगर कपिल अपना किरदार निभाये तो मुझे खुशी होगी, नहीं तो उनके रोल के लिए कृष्णा अभिषेक फिट बैठेंगे क्योंकि दोनों अपने कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हें और वे कपिल के कैरेक्टर के साथ न्याय करेंगे.
यहां भी देखें : संजय दत्त के बार-बार कहने पर भी उनकी बात नहीं मान रहे सलमान खान!
विनोद ने अपने बयान में कहा,’ संजू देखने के बाद मैं बायोपिक बनाने के लिए इंस्पायर हुआ हूं और मुझे लगता है कि कपिल शर्मा पर बायोपक सही रहेगा. उनकी कहानी बाहर आनी चाहिये. साल 2010 में ही हम कपिल शर्मा पर फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन प्रोड्यूसर्स सुरेंद्र पुरी और नॉसट्रम उस समय नहीं बना पाये. लेकिन अब दोनों उनकी बायोपिक बनाना चाहते थे.’
यहां भी देखें : जूही परमार और सचिन श्रॉफ का हुआ तलाक, अभिनेत्री ने बताई थी ये वजह
वैसे यह बात जगजाहिर है कि वे कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक की आपस में ज्यादा बनती नहीं है. दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें अक्सर आती रहती है. ऐसे में अगर कृष्णा, कपिल का किरदार निभाते हैं तो यह वाकई दिलचस्प होगा.
बताते चलें कि निर्देशक विनोद तिवारी 13 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म ‘तेरी भाभी है पगले’ से संजय दत्त की भांजी नाजिया हुसैन को लांच कर रहे हैं.