फुटबॉल की दीवानगी : 12 साल बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचे इंग्लैंड का मैच देखने को टलीं शादियां

-स्वीडन के खिलाफ होनेवाले मैच को देखने के लिए जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगायी जा रही है मॉस्को : रूस में चल रहे फीफा वर्ल्डकप में इंग्लैंड की टीम 12 साल बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है. शनिवार को उसका सामना स्वीडन से होगा. इंग्लैंड में इस मैच को लेकर इतनी उत्सुकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2018 8:24 AM

-स्वीडन के खिलाफ होनेवाले मैच को देखने के लिए जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगायी जा रही है

मॉस्को : रूस में चल रहे फीफा वर्ल्डकप में इंग्लैंड की टीम 12 साल बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है. शनिवार को उसका सामना स्वीडन से होगा. इंग्लैंड में इस मैच को लेकर इतनी उत्सुकता है कि लोगों ने अपने जरूरी काम को कैंसल कर दिये हैं. यहां तक कि खबर तो ये भी है कि कई लोगों ने सिर्फ इस वजह से अपनी शादी की तारीख भी आगे बढ़ा ली है.

फीफा विश्व कप 2018: बेल्जियम का बेहतरीन प्रदर्शन, 2-1 से हारा ब्राजील, सेमीफाइनल में फ्रांस से होगी भिड़ंत

इस मैच को देखने के लिए जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगायी जा रही है. इंग्लैंड में इस समय काफी गर्म पड़ रही है. इसके बावजूद वहां के फैंस का रोमांच कम नहीं हुआ है. वहीं इस मैच की वजह से अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ाने वाले इंग्लैंड के इप्सविच की रहनेवाली दानी ने कहा कि उनके भाई ने शादी की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए पूछा है. ये अकेले नहीं हैं, जो ऐसा कर रहे हैं, इंग्लैड के एक निवासी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शादी के दिन इंग्लैंड का मैच हुआ, तो मेहमान नहीं आ पायेंगे और मेहनानों के बगैर शादी में किया खर्चा उन्हे काफी कष्ट देगा.

नहीं रही फुटबॉल विश्व कप की भविष्यवाणी करने वाली बिल्ली

ऐसा नहीं है कि लोग शादी की तारीख आगे बढ़ा रहे हैं, बल्कि जिन फैंस को शादी में जाना है, वह उम्मीद कर रहे हैं कि शादी की जगह पर टीवी जरूर होगा. ओलिविया नाम की लड़की ने कहा कि मुझे शनिवार को शादी में जाना है और उस वक्त इंग्लैंड का मैच चल रहा होगा, इसलिए भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वहां टीवी जरूर हो. मैच को देखते हुए इंग्लैंड की पुलिस भी पूरी तैयारी कर रही है. इस समय इंग्लैंड में समर फेस्टिवल चल रहा है, जिसकी वजह से जाम लगने का भी खतरा है. वहीं मैच का नतीजा उम्मीद के अनुसार नहीं आने पर कुछ अनहोनी घटना होना का भी अंदेशा है.

Next Article

Exit mobile version