आलिया भट्ट के घर पहुंचे रणबीर कपूर, पापा से मिले
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इनदिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पहला तो दोनों आनेवाली फिल्म ‘ब्राह्मास्त्र’ में एकसाथ नजर आनेवाले हैं और दूसरा दोनों के रिलेशनशिप को लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. दोनों स्टार्स को कई बी-टाउन पार्टी में एकसाथ देखे गये हैं. अब खबरें हैं कि रणबीर, आलिया […]
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इनदिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पहला तो दोनों आनेवाली फिल्म ‘ब्राह्मास्त्र’ में एकसाथ नजर आनेवाले हैं और दूसरा दोनों के रिलेशनशिप को लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. दोनों स्टार्स को कई बी-टाउन पार्टी में एकसाथ देखे गये हैं. अब खबरें हैं कि रणबीर, आलिया के घर गये और उन्होंने आलिया के पिता महेश भट्ट से मुलाकात की.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,’ नहीं, मैं सिंगल नहीं हूं. मैं कभी सिंगल हो ही नहीं सकता.’
रणबीर और आलिया की जब ‘ब्राह्मास्त्र’ के सेट पर मिले थे तभी से दोनों के बीच प्यार की खबरें आ रही हैं. वैसे आलिया मीडिया के सामने रणबीर संग अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर कुछ नहीं बोलती वहीं रणबीर इस मामले में थोड़ी-थोड़ी प्रतिक्रिया जरूर देते हैं. इसके बाद ये पूछे जाने पर कि क्या आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं, तो उन्होंने मजाकियां अंदाज में कहा,’ मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए राजी हूं.’
बता दें कि, रणबीर जल्द ही अपनी मां नीतू कपूर का जन्मदिन मनाने पेरिस रवाना होंगे जहां उनकी फैमिली पहले से मौजूद है.
रणबीर फिलहाल अपनी फिल्म संजू की सक्ससे इंज्वॉय कर रहे हैं. संजय दत्त की बायोपिक फिल्म में रणबीर की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
फिल्म ब्राह्मास्त्र की बात करें तो फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं और इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म अगले साल रिलीज होगी.