”तारक मेहता” में डॉक्टर हंसराज हाथी बने कवि कुमार आजाद का निधन
टीवी शो तारक मेहता का उलटा चश्मा में डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभानेवाले अभिनेता कवि कुमार आजाद का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्टअटैक से हुई है. इस एक्टर के मौत से टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके प्रशंसकों को भी झटका लगा है. बता दें कि कवि कुमार […]
टीवी शो तारक मेहता का उलटा चश्मा में डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभानेवाले अभिनेता कवि कुमार आजाद का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्टअटैक से हुई है. इस एक्टर के मौत से टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके प्रशंसकों को भी झटका लगा है. बता दें कि कवि कुमार पिछले काफी लंबे समय से ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ से जुड़े थे.
स्पॉटब्वॉय की खबर के अनुसार, पिछले तीन दिनों से कवि कुमार ठीक नहीं थी. उन्हें मीरा रोड के Wokhardt Hospital हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कवि कुमार आजाद ने साल 2010 में अपना 80 किलो वजन सर्जरी से कम कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस सर्जरी के बाद लाइफ की बहुत सी चीजें उनके लिए आसान हो गई थीं. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘मुझे पसंद है लोगों ने मुझे मेरे किरदार के लिए पसंद किया.’
तारक मेहता में कवि कुमार आजाद में डॉ. हाथी के किरदार में नजर आते थे. वे हमेशा खाना खाने के दीवाने रहते हैं. शो में वे ओवरवेटेड डॉक्टर थे, जो अपनी बातों और एक्टिंग से दर्शकों को खूब हंसाते थे.
कवि कुमार आजाद इस सीरीयल से पहले बॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुके थे. वे फिल्म ‘मेला (2000)’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान थे. हालांकि उन्हें असली पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली. कवि कुमार सिर्फ अभिनेता ही नहीं एक कवि भी थे.जब वे एक्टिंग में मशगूल नहीं होते तो कविताएं लिखा करते थे. ऑडियंस में खासकर बच्चों में वे खासा लोकप्रिय थे.