डॉक्टर हाथी के निधन से सदमे में दयाबेन-जेठालाल, टप्पू ने लिखा ये इमोशनल पोस्ट
चर्चित टीवी सीरीयल ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ में डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभानेवाले अभिनेता कवि कुमार आजाद का सोमवार को निधन हो गया. उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई. तारक मेहता की पूरी टीम कवि कुमार के यूं अचानक चले जाने से सदमे में हैं. शो के लीड एक्टर्स दयाबेन (दिशा […]
चर्चित टीवी सीरीयल ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ में डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभानेवाले अभिनेता कवि कुमार आजाद का सोमवार को निधन हो गया. उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई. तारक मेहता की पूरी टीम कवि कुमार के यूं अचानक चले जाने से सदमे में हैं. शो के लीड एक्टर्स दयाबेन (दिशा वकानी) और जेठालाल (दिलीप जोशी) सदमे में हैं. वहीं टप्पू ने डॉ. हाथी के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.
दयाबेन यानी दिशा वकानी इनदिनों शो से दूर है. अचानक अपने सह कलाकार के निधन की खबर सुनकर उन्हें खुद को संभालना मुश्किल हो रहा है. वहीं जेठालाल को लंदन में इस दुखद खबर की जानकारी मिली.
दिशा वकानी ने डॉ. हाथी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए TOI से कहा,’ मैं इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही हूं कि वे अब हमारे बीच नहीं रहे. यह शॉकिंग से परे है. वे काफी अच्छे इंसान थे. जैसे वे ऑनस्क्रीन थे वैसे ही ऑफस्क्रीन भी थे. उन्हें खाना और खिलाना बेहद पसंद था. मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान वे खासतौर पर मेरे लिए गुलाब जामुन लाते थे. जबसे यह खबर पता लगी है मैं खुद को संभाल नहीं पा रही हूं. ये और भी ज्यादा शॉकिंग है क्योंकि उनकी सेहत सही थी.’
दिलीप जोशी (जेठालाल) ने दुख प्रकट करते हुए कहा,’ ये खबर सुनकर मैं बहुत दुखी हूं और सदमे में हूं. मैं फिलहाल लंदन में अपनी फैमिली के साथ हूं. जब यह घटना हुई, मुझे मेरे टीम मेंबर्स के फोन आने लगे. मैं अभी तक यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि वे अब हमारे बीच नहीं हैं.’ उन्होंने डॉक्टर हाथी को शो ‘तारक मेहता’ को लॉफिंग बुद्धा बताया और कहा कि वे एक शानदार इंसान थे.
शो में टप्पू का किरदार निभानेवाले भव्या गांधी ने डॉक्टर हाथी के साथ एक तसवीर शेयर करते हुए इमोशनल कैप्शन लिखा है. इस तसवीर में भव्या गांधी और कवि कुमार आजाद एकदूसरे को गले लगा रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा,’ I will hold on to this hug…sleep in ease.’