”करनजीत कौर” की लांचिंग पर सनी लियोनी कह गयी दिल की यह बात, आप भी जानें…

मुंबई : सनी लियोनी का कहना है कि उनका नाम कई विवादों में घसीटा जाता है वह शायद आसान निशाना हो सकती हैं लेकिन पीड़ित नहीं. पिछले कुछ दिनों में अदाकारा की कई नृत्य प्रस्तुतियां रद्द की गयी और सनी लियोनी पर कुछ राजनेताओं ने भद्दी टिप्पणियां भी की थी. खुद को पीड़ित समझने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 6:21 PM

मुंबई : सनी लियोनी का कहना है कि उनका नाम कई विवादों में घसीटा जाता है वह शायद आसान निशाना हो सकती हैं लेकिन पीड़ित नहीं.

पिछले कुछ दिनों में अदाकारा की कई नृत्य प्रस्तुतियां रद्द की गयी और सनी लियोनी पर कुछ राजनेताओं ने भद्दी टिप्पणियां भी की थी.

खुद को पीड़ित समझने के सवाल पर उन्होंने कहा, मैं खुद को पीड़ित की तरह नहीं देखती लेकिन मैं शायद आसान निशाना हूं.

मुझे लगता है कि लोगों को बोलने की स्वतंत्रता होनी चाहिए, जो वे कहना चाहते हैं, जब वे कहना चाहते हैं, जैसे वे कहना चाहते हैं, चाहे वह सही हो या गलत यह उनकी पसंद और नैतिकता है.

सनी उर्फ करनजीत कौर ने पत्रकारों से कहा, ज्यादातर मैं इस पर ध्यान नहीं देती क्योंकि वह सब बकवास है. कई बार मैं इससे परेशान भी हो जाती हूं. क्या मुझे इससे दुख पहुंचता है? नहीं, यह क्षुब्ध करनेवाला है.

सनी लियोनी ने यह बयान अपने जीवन पर आधारित वेब सीरिज ‘करनजीत कौर – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ के लांच पर दिया.

Next Article

Exit mobile version